10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीएम व श्रमिक संगठनों के बीच बैठक, कमेटी को नियमित करने पर बनी सहमति

उरीमारी: सीसीएल बरका-सयाल क्षेत्रीय सलाहकार समिति की बैठक मंगलवार को सयाल स्थित जीएम कार्यालय के सभागार में महाप्रबंधक प्रकाश चंदा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में श्रमिक प्रतिनिधियों द्वारा सौंदा डी व सयाल 10 नंबर भूमिगत खदान को प्रबंधन द्वारा बंद करने के निर्णय पर चर्चा हुई. प्रतिनिधियों ने कहा कि दोनों खदानों को मजदूर […]

उरीमारी: सीसीएल बरका-सयाल क्षेत्रीय सलाहकार समिति की बैठक मंगलवार को सयाल स्थित जीएम कार्यालय के सभागार में महाप्रबंधक प्रकाश चंदा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में श्रमिक प्रतिनिधियों द्वारा सौंदा डी व सयाल 10 नंबर भूमिगत खदान को प्रबंधन द्वारा बंद करने के निर्णय पर चर्चा हुई. प्रतिनिधियों ने कहा कि दोनों खदानों को मजदूर व क्षेत्र हित में चालू रखा जाये. प्रबंधन ने बताया कि दोनों खदानों से घाटा हो रहा है. बोर्ड की मीटिंग के बाद ही उक्त खदानों को बंद करने की प्रक्रिया शुरू हुई है.

क्षेत्रीय प्रबंधन मुख्यालय के निर्देशों को मानता है. ऐसे में तय हुआ कि एसीसी की बैठक में लिये गये निर्णयों का एक प्रस्ताव बना कर 22 जुलाई को प्रस्तावित जेसीएसी बैठक में भेजा जायेगा, ताकि खदानों को चालू रखने पर उचित निर्णय हो सके. श्रमिक प्रतिनिधियों द्वारा प्रबंधन को बताया गया कि 10 नंबर खदान में हजार जीपीएम का एक पंप व एक हजार मीटर केबुल उपलब्ध करा दिया जाये, तो खदान से अगले 15-20 वर्षों से कोयले का उत्पादन किया जा सकता है. सौंदा डी के बाबत कहा गया कि यहां पर लोवर नकारी व अपर नकारी खदान के लिए भी एक-एक हजार जीपीएम के पंप की जरूरत है. प्रतिनिधियों ने प्रबंधन को बताया कि यहां से प्रतिदिन तीन सौ टन कोयले का उत्पादन किया जा सकता है.

खदान अगले 20 वर्ष तक चल सकती है. बताया गया कि आखिर 2013-14 में 90 हजार टन कोयला उत्पादन करनेवाली सौंदा डी खदान आखिर वर्ष 2016-17 में 29 हजार टन में कैसे पहुंच गयी. इन खदानों को आवश्यक संसाधन प्रबंधन ने नहीं दिया, जिसके कारण उत्पादन कम हो गया. बैठक में लंबे समय से लंबित वेलफेयर कमेटी की बैठक को नियमित करने पर भी सहमति बनी. पानी की समस्या के निराकरण के लिए सभी परियोजना के पीओ के साथ अलग से बैठक की जायेगी. बिरसा परियोजना का ओबी दामोदर नद के किनारे गिराने पर भी चर्चा हुई. कहा गया कि इसका भी प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा जायेगा. बैठक में एसओपी एसके सिंह समेत विंध्याचल बेदिया, उदय कुमार सिंह, संजीव बेदिया, बासुदेव साव, अशोक शर्मा, शशिभूषण सिंह, संजय शर्मा, रामाशंकर शाही, संजय मिश्रा, संजय वर्मा, जेपीएन सिन्हा, देवेंद्र कुमार, धीरेंद्र उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें