profilePicture

सीएम आज रजरप्पा में, करेंगे विकास योजनाओं की समीक्षा

रजरप्पा:मुख्यमंत्री रघुवर दास 20 जुलाई को रजरप्पा मंदिर पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री मां छिन्नमस्तिके देवी की पूजा-अर्चना करने के बाद पर्यटन विभाग के अधिकारियों व जिला प्रशासन के साथ रजरप्पा मंदिर स्थित प्रशासनिक भवन में विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे. मुख्यमंत्री दिन के 11 बजे रजरप्पा प्रोजेक्ट स्थित आवासीय कॉलोनी में बने हेलीपैड पर उतरेंगे. इसके बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2017 1:13 PM
रजरप्पा:मुख्यमंत्री रघुवर दास 20 जुलाई को रजरप्पा मंदिर पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री मां छिन्नमस्तिके देवी की पूजा-अर्चना करने के बाद पर्यटन विभाग के अधिकारियों व जिला प्रशासन के साथ रजरप्पा मंदिर स्थित प्रशासनिक भवन में विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे. मुख्यमंत्री दिन के 11 बजे रजरप्पा प्रोजेक्ट स्थित आवासीय कॉलोनी में बने हेलीपैड पर उतरेंगे. इसके बाद वे सड़क मार्ग से होकर रजरप्पा मंदिर पहुंचेंगे. इनके साथ मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, सचिव राहुल पूर्वा, पर्यटन विभाग के एमडी राहुल शर्मा, झारखंड विद्युत विभाग के एमडी रजरप्पा मंदिर पहुंचेंगे. सीएम के कार्यक्रम को लेकर बुधवार देर शाम उपायुक्त राजेश्वरी बी, एसपी किशोर कौशल सहित जिले के अधिकारी रजरप्पा मंदिर पहुंच कर निरीक्षण किया.
उपायुक्त ने देर शाम तक की अधिकारियों के साथ बैठक, दिये कई निर्देश
रजरप्पा मंदिर के निरीक्षण के बाद उपायुक्त राजेश्वरी बी ने झारखंड टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के जीएम राजीव रंजन सहित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने मंदिर क्षेत्र में होनेवाले विकास कार्यों के संबंधित कई जानकारी ली. रजरप्पा मंदिर क्षेत्र में खाली भूमि में थाना व पार्किंग की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. चितरपुर से लेकर रजरप्पा मंदिर तक लाइटिंग की व्यवस्था करने की बात कही गयी. मौके पर डीडीसी सुनील कुमार, एसडीओ अनंत कुमार, एसी विजय कुमार गुप्ता, एसडीपीओ शशि प्रकाश, एलआरडीसी गोरांग महतो, डीपीओ केएन प्रसाद, बीडीओ नूतन कुमारी, सीओ कुंवर सिंह पहान, जिला कार्यकारी अध्यक्ष अमृतलाल मुंडा मौजूद थे.
रजरप्पा को पूरे विश्व में दिलायी जायेगी अलग पहचान : चंद्रप्रकाश
मुख्यमंत्री रघुवर दास के रजरप्पा आगमन को लेकर स्थानीय विधायक सह पेयजल व स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी रजरप्पा पहुंच कर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का जायजा लिया. उन्होंने कहा रजरप्पा मंदिर पर्यटक स्थल के रूप में पूरे देश में विख्यात है. रजरप्पा मंदिर को पूरे विश्व में पर्यटक स्थल के रूप में अलग पहचान दिलायी जायेगी. उन्होंने उपायुक्त व एसपी को कई दिशा-निर्देश दिये.

Next Article

Exit mobile version