आत्महत्या के बाद लोग सकते में

रामगढ़: नयीसराय स्थित सीसीएल के केंद्रीय चिकित्सालय के डॉक्टर्स ऑफिसर कॉलोनी निवासी सीसीएल की उप कार्मिक प्रबंधक तनुश्री हेला (30वर्ष) ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. तन्नुश्री हेला वर्तमान में नयानगर स्थित सीसीएल के केंद्रीय कर्मशाला में सहायक प्रबंधक के पद पर कार्यरत थीं. इससे पूर्व, वह केंद्रीय चिकित्सालय नयीसराय में पदस्थापित थीं. वर्तमान में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2017 1:34 PM

रामगढ़: नयीसराय स्थित सीसीएल के केंद्रीय चिकित्सालय के डॉक्टर्स ऑफिसर कॉलोनी निवासी सीसीएल की उप कार्मिक प्रबंधक तनुश्री हेला (30वर्ष) ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. तन्नुश्री हेला वर्तमान में नयानगर स्थित सीसीएल के केंद्रीय कर्मशाला में सहायक प्रबंधक के पद पर कार्यरत थीं. इससे पूर्व, वह केंद्रीय चिकित्सालय नयीसराय में पदस्थापित थीं. वर्तमान में वह सीसीएल कॉलोनी स्थित डॉक्टर्स-ऑफिसर कॉलोनी के क्वार्टर नंबर सी-06 में रह रही थीं.

तनुश्री हेला एक-दो दिनों से कार्यालय भी नहीं जा रही थीं. दरवाजा नहीं खोलने पर पुलिस की मौजूदगी में दरवाजा तोड़ा गया, तो उनके शव को देखा गया. कॉलोनीवासियों व सहकर्मियों ने बताया कि तनुश्री हेला काफी मृदुभाषी व अच्छे व्यवहारवाली महिला थीं. थाना प्रभारी विद्यावती ओहदार ने कहा कि मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है.

क्वार्टर को सील कर दिया गया है. माता-पिता के आने पर क्वार्टर खोला जायेगा आैर शव सौंप दिया जायेगा. कॉलोनी के लोग इस घटना के बाद से सकते में हैं. उन्हें यह समझ में नहीं आ रहा है कि मृदुभाषी तनुश्री ने आत्महत्या क्यों की.

Next Article

Exit mobile version