मंदिर परिसर में चला प्रशासन का बुलडोजर
रजरप्पा: रजरप्पा मंदिर प्रक्षेत्र में शुक्रवार को जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाया. इस दौरान एसडीओ अनंत कुमार, चितरपुर सीओ कुंवर सिंह की मौजूदगी में मंदिर प्रक्षेत्र में अवैध निर्माण 15-20 दुकानों पर बुलडोजर चला कर हटाया गया. भैरवी नदी पर निर्माण जर्जर भवन को भी हटाया गया. प्रशासनिक भवन, केशरी कुंज सहित कई जगहों पर […]
रजरप्पा: रजरप्पा मंदिर प्रक्षेत्र में शुक्रवार को जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाया. इस दौरान एसडीओ अनंत कुमार, चितरपुर सीओ कुंवर सिंह की मौजूदगी में मंदिर प्रक्षेत्र में अवैध निर्माण 15-20 दुकानों पर बुलडोजर चला कर हटाया गया.
भैरवी नदी पर निर्माण जर्जर भवन को भी हटाया गया. प्रशासनिक भवन, केशरी कुंज सहित कई जगहों पर अवैध कब्जा किये गये लोगों को खाली कराया गया. प्रशासनिक भवन से नया रास्ता बनाने को लेकर छोटा द्वार को भी यहां से हटाया गया. एसडीओ ने बताया कि मंदिर प्रक्षेत्र से अतिक्रमण हटने से विकास कार्यों में तेजी आयेगी. इससे श्रद्धालुओं व पर्यटकों को कई सुविधाएं प्रदान की जायेगी. गाैरतलब हो कि रजरप्पा मंदिर के प्रशासनिक भवन में पेयजल व स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी, पर्यटन सचिव राहुल शर्मा, संयुक्त सचिव संजय कुमार, उपायुक्त राजेश्वरी बी ने बैठक कर विकास कार्यों को तेजी से कराने का निर्देश दिया था. इसके बाद यह कार्रवाई की गयी.