भारी बारिश से जारा बांध टूटा
सड़कों पर बह रहा है नाली का पानी
रामगढ़. रामगढ़ जिला में तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. रविवार दिन एक बजे से बारिश थमने से लोगों ने राहत की सांस ली. लगातार बारिश में लोगों की आम दिनचर्या पर असर पड़ा. बारिश के दौरान लोग बाजारों में कम दिखे. इसका असर सवारी वाहनों पर भी पड़ा. बारिश से जारा टोला में बना बांध टूट गया. यहां पहाड़ से आनेवाले पानी को दो स्थानों पर बांधा गया था.
दोनों ही स्थानों पर बांध टूट गया. इससे पानी खेतों में फैल गया. उक्त बांध से किसान सिंचाई करते थे. बांध में छठ पूजा भी होती है. वहीं, भारी बारिश से शहर की नालियों के भर जाने से नाली का पानी सड़कों पर बहने लगा. शहर के निचले हिस्सों के घरों में पानी भरने की सूचना है. शहर के वार्ड नंबर आठ में वैष्णो देवी कुम्हार टोली मार्ग पर गंदगी से लोगों का चलना दूभर हो गया है. दामोदर नद के जलस्तर में वृद्धि हुई है. हरहरी नाला का भी जलस्तर व बहाव बढ़ा है.
