एमएमटी फुटबॉल प्रतियोगिता 27 से
रामगढ़ : एमएमटी की बैठक एमएमटी कार्यालय बिजुलिया में कमेटी के अध्यक्ष मुनेश्वर प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को हुई. बताया गया कि एमएमटी की 32 वीं फुटबॉल टूर्नामेंट व खेलकूद प्रतियोगिता का उदघाटन 27 जुलाई को सिदो-कान्हू जिला मैदान में होगा. मुख्य अतिथि मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल, विशिष्ट अतिथि सिल्ली विधायक अमित […]
रामगढ़ : एमएमटी की बैठक एमएमटी कार्यालय बिजुलिया में कमेटी के अध्यक्ष मुनेश्वर प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को हुई. बताया गया कि एमएमटी की 32 वीं फुटबॉल टूर्नामेंट व खेलकूद प्रतियोगिता का उदघाटन 27 जुलाई को सिदो-कान्हू जिला मैदान में होगा. मुख्य अतिथि मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल, विशिष्ट अतिथि सिल्ली विधायक अमित कुमार महतो होंगे. फुटबॉल टूर्नामेंट में कथारा, इरबा रांची, हजारीबाग, खलारी, घाटो, रैलीगढ़ा, करमा सहित 16 टीमें भाग ले रही हैं.
उदघाटन मैच करमा बनाम खलारी के बीच होगा. बैठक में नरेश कुमार महतो, हेमलाल महतो, लव कुमार, बसंत महतो, रामचंद प्रसाद, संजय कुमार, रूपेश कुमार, रवींद्र सिंह छाबड़ा, देवनारायण महतो, मनोज महतो, सोहन कुमार, लक्ष्मण ठाकुर, विशाल कुमार, विक्की, शंभु कुमार, कलाम, संदीप कुमार, सुधीर करमाली, मुकेश कुमार कुशवाहा, प्रदीप शर्मा उपस्थित थे.