एसडी शर्मा को दी गयी श्रद्धांजलि

घाटोटांड़: मजदूर नेता शहीद एसडी शर्मा का शहादत दिवस सोमवार को लइयो मंजूर भवन में मनाया गया. भाकपा नेता व मजदूरों ने शहीद शर्मा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मजदूरों ने कहा कि एसडी शर्मा सर्वमान्य नेता थे. वे हमेशा मजदूर हितों की रक्षा के साथ- साथ कोयला उद्योग के विकास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2017 12:39 PM
घाटोटांड़: मजदूर नेता शहीद एसडी शर्मा का शहादत दिवस सोमवार को लइयो मंजूर भवन में मनाया गया. भाकपा नेता व मजदूरों ने शहीद शर्मा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मजदूरों ने कहा कि एसडी शर्मा सर्वमान्य नेता थे. वे हमेशा मजदूर हितों की रक्षा के साथ- साथ कोयला उद्योग के विकास व संरक्षण के लिए तत्पर रहे. क्षेत्र के मजदूरों में खुशहाली व कोलियरी में काम करने वाले अधिकारी खुद को कोलियरी संचालत में सुरक्षित महसूस करते थे.

मौके पर मजदूर नेताओं ने शहीद शर्मा के अरमानों को पूरा करने का संकल्प दुहराया. शहादत समारोह में किस्टो सिंह, जगलाल सिंह, मोबिन अंसारी, पप्पू महतो, भादे महतो, भुनेश्वर रजवार, गौरी रजवार, राजेश कपरदार, भुनेश्वर साव, बालेश्वर रजवार, रोहन लाल महतो, तेजनारायण करमाली, ईश्वर सिंह, गल्लू महतो माैजूद थे. केदला भूगर्भ परियोजना पीट ऑफिस में मजदूरों ने शहीद शर्मा को दी श्रद्धांजलि : सीसीएल केदला भूगर्भ परियोजना पीट ऑफिस में मजदूरों ने शहीद एसडी शर्मा को श्रद्धांजलि दी.

मौके पर पीट मीटिंग का आयोजन कर शहीद शर्मा के बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया. यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन नेता चंद्रभानू प्रताप उर्फ मुन्ना ने कहा कि एसडी शर्मा इस क्षेत्र के सर्वामान्य नेता थे. श्रमिक संगठन से जुड़े मजदूर अपना हितैषी मानते थे. उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी मजदूर हितों की रक्षा व कोलियरी हित के साथ -साथ क्षेत्र के लोगों में लगा दी. माैके पर मनसा धोबी, रंजीत कुमार, युगल राम, कुदूस मियां, अर्जुन राम, एके आर्या, रामकेसर राम, गुरुचरण महतो माैजूद थे.

Next Article

Exit mobile version