10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभिभावक संघ ने की डीएवी उरीमारी को पूर्ण वित्त पोषित करने की मांग, वार्ता में प्रपोजल भेजने का निर्णय

उरीमारी: डीएवी उरीमारी को पूर्ण वित्त पोषित करने को लेकर सीसीएल बरका-सयाल प्रबंधन मुख्यालय, रांची को प्रपोजल बना कर भेजने पर सहमत हो गया है. वार्ता के बाद 10 अगस्त के चक्का जाम को अभिभावक संघ ने वापस ले लिया है. वार्ता में प्रबंधन ने कहा कि डीएवी उरीमारी पूर्ण वित्त पोषित होने की अर्हता […]

उरीमारी: डीएवी उरीमारी को पूर्ण वित्त पोषित करने को लेकर सीसीएल बरका-सयाल प्रबंधन मुख्यालय, रांची को प्रपोजल बना कर भेजने पर सहमत हो गया है. वार्ता के बाद 10 अगस्त के चक्का जाम को अभिभावक संघ ने वापस ले लिया है. वार्ता में प्रबंधन ने कहा कि डीएवी उरीमारी पूर्ण वित्त पोषित होने की अर्हता रखता है.

प्रक्षेत्र की अधिकांश कोयला उत्पादन व डिस्पैच इसी क्षेत्र से होता है. इस विद्यालय के पूर्ण वित पोषित होने का सीधा लाभ यहां के विस्थापित प्रभावित ग्रामीण समेत कोयला कामगारों के बच्चों को सीधे रूप से मिल सकेगा. प्रबंधन इस दिशा में साकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ रहा है. विद्यालय को वित्त पोषित घोषित कराने के लिए हर जरूरी कदम उठायेंगे.

वार्ता में स्कूल द्वारा अभिभावकों से एसएमएस चार्ज के नाम पर किये जा रहे वसूली पर प्रबंधन ने कहा कि इस मामले पर स्कूल प्रबंधन से बात की जायेगी. अभिभावकों ने कहा कि एसएमएस भी अंगरेजी में भेजा जाता है, इसे हिंदी में भेजा जाये. कराटे शुल्क को ऐच्छिक बनाने की भी मांग रखी गयी. 25 किलोमीटर के दायरे में रहनेवाले बीपीएल परिवार के बच्चों को सर्टिफिकेट के आधार पर सीधे एडमिशन लेने की मांग वार्ता में रखी गयी. प्रबंधन ने इन सभी मांगों पर सहयोगात्मक रूख अपनाया और कहा कि आर्थिक रूप से पिछड़े इस क्षेत्र में शैक्षणिक विकास के लिए सीसीएल प्रबंधन सार्थक कदम उठायेगा. प्रबंधन इस विद्यालय को पूर्ण वित्त पोषित घोषित करने के लिए पहले भी प्रपोजल भेजा है.


इस बार बैठक में लिये गये निर्णय व तय हुए मिनट्स को आधार बना कर प्रपोजल भेजा जायेगा. वार्ता में एसओपी एसके सिंह, एच होरो, माणिक कुजूर समेत अभिभावक संघ के दसई मांझी, गहन टुडू, अर्जुन सिंह, संजय शर्मा, संजय करमाली, मोहन मांझी, बहादुर मांझी, नकुल प्रजापति, सगीर अहमद, सिकंदर सोरेन, तालो हांसदा, परमेश्वर सोरेन, बिरसा, राजू पासवान, दीपक करमाली, जितेंद्र मौजूद थे. दशई मांझी ने कहा कि यदि प्रबंधन इस मामले को गंभीरता से नहीं लेगा, तो आंदोलन को फिलहाल स्थगित किया गया है, आगे और तेज किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें