रीझूनाथ की पुण्यतिथि पर होगा कॉलेज का उदघाटन

रजरप्पा / दुलमी. पेयजल व स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी के पिता प्रमुख व झारखंड के आंदोलनकारी नेता रह चुके स्व रीझूनाथ चौधरी की तृतीय पुण्य तिथि नौ अगस्त को मनायी जायेगी. इसकी तैयारी की जा रही है. जानकारी के अनुसार, मंत्री श्री चौधरी के पैतृक आवास सांडी में दोपहर 12 बजे श्रद्धांजलि सभा होगी. दुलमी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2017 12:40 PM
रजरप्पा / दुलमी. पेयजल व स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी के पिता प्रमुख व झारखंड के आंदोलनकारी नेता रह चुके स्व रीझूनाथ चौधरी की तृतीय पुण्य तिथि नौ अगस्त को मनायी जायेगी. इसकी तैयारी की जा रही है.

जानकारी के अनुसार, मंत्री श्री चौधरी के पैतृक आवास सांडी में दोपहर 12 बजे श्रद्धांजलि सभा होगी. दुलमी प्रखंड के सीरू गांव स्थित नवनिर्मित रीझूनाथ चौधरी इंटर मेमोरियल कॉलेज का उदघाटन डेढ़ बजे किया जायेगा. कार्यक्रम में आजसू प्रमुख सुदेश महतो, पेयजल व स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी, विधायक रामचंद्र सहिस, राजकिशोर महतो, विकास मुंडा सहित कई गणमान्य नेता पहुंचेंगे. कॉलेज परिसर में ही स्व रीझूनाथ चौधरी की आदमकद प्रतिमा का अनावरण भी किया जायेगा. आजसू कार्यालय सहित पूरे जिले में श्रद्धांजलि सभा की जायेगी.

सामाजिक सरोकार के पुरोधा थे रीझूनाथ : रीझूनाथ चौधरी कई आंदोलनों के अगुआ थे. जमीनी स्तर पर मजदूरों, किसानों व विस्थापितों की हितों को लेकर संघर्षशील भी रहे. उन्होंने विस्थापितों की लड़ाई लड़ी और रजरप्पा में हैंड कोयला लोडिंग की प्रथा शुरू करायी. इस कार्य से वर्तमान में सात सौ से अधिक घरों में चूल्हे जलते हैं. हालांकि संघर्ष के दौरान उन्हें कई बार जेल भी जाना पड़ा. वे बेबाक टिप्पणी के कारण और सामाजिक बुराइयों को मिटाने के लिए भी जाने जाते थे. इसके कारण लोगों को वे हमेशा याद आते हैं.

Next Article

Exit mobile version