भादो अमावस्या महोत्सव आज से

रामगढ़ : श्री राणी सती दादीजी का तीन दिवसीय एकादश भादो अमावस्या महोत्सव बिजुलिया तालाब रोड स्थित श्री राणी सती दादी मंदिर में 19 अगस्त से शुरू होगा. महोत्सव 21 अगस्त को संपन्न होगा. 19 अगस्त को प्रात: 9.30 बजे से गणेश पूजन के साथ महोत्सव शुरू होगा. इसके बाद सुबह 10 बजे मंगल पाठ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2017 12:34 PM
रामगढ़ : श्री राणी सती दादीजी का तीन दिवसीय एकादश भादो अमावस्या महोत्सव बिजुलिया तालाब रोड स्थित श्री राणी सती दादी मंदिर में 19 अगस्त से शुरू होगा. महोत्सव 21 अगस्त को संपन्न होगा. 19 अगस्त को प्रात: 9.30 बजे से गणेश पूजन के साथ महोत्सव शुरू होगा.
इसके बाद सुबह 10 बजे मंगल पाठ व शाम पांच बजे प्रसाद का वितरण किया जायेगा. 20 अगस्त को सुबह 11 बजे से चुनरी उत्सव, अखंड ज्योत व छप्पन भोग का आयोजन किया जायेगा. रात आठ बजे से भजन-कीर्तन किया जायेगा. 21 अगस्त को प्रात: पांच बजे केसर गुलाब जल से दादी जी का अभिषेक किया जायेगा. प्रात: छह बजे पाटा पूजा व सवामनी तथा सुबह 10 बजे से भंडारा का आयोजन किया जायेगा.
छप्पन भोग लगाने के लिए मंदिर में व्यवस्था की गयी है. श्रद्धालु छप्पन भोग लगाने के लिए मंदिर में संपर्क कर सकते हैं. मंगल पाठ कराने व भजन के लिए कलाकार रश्मि शर्मा, संजय पारीक व मीनू पोद्दार कार्यक्रमों में भाग लेंगे. श्री मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट के ओमप्रकाश अग्रवाल, महेश चंद्र अग्रवाल बजरंग लाल अग्रवाल ने श्रद्धालुओं से सपरिवार कार्यक्रमों में भाग लेने की अपील की है.

Next Article

Exit mobile version