सांसद, सीएम व कोयला मंत्री का पुतला जलाया

भुरकुंडा : बरका-सयाल की सयाल 10 नंबर भूमिगत खदान हादसे के बाद रेस्क्यू कार्य में सीसीएल की उदासीनता, सांसद जयंत सिन्हा घटना स्थल पर नहीं पहुंचने, मुख्यमंत्री व कोयला मंत्री द्वारा घटना पर संज्ञान नहीं लेने के विरोध में जेवीएम ने रविवार को सांसद, मुख्यमंत्री व कोयला मंत्री का पुतला जलाया. जेवीएम केंद्रीय सदस्य दुर्गाचरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2017 11:19 AM

भुरकुंडा : बरका-सयाल की सयाल 10 नंबर भूमिगत खदान हादसे के बाद रेस्क्यू कार्य में सीसीएल की उदासीनता, सांसद जयंत सिन्हा घटना स्थल पर नहीं पहुंचने, मुख्यमंत्री व कोयला मंत्री द्वारा घटना पर संज्ञान नहीं लेने के विरोध में जेवीएम ने रविवार को सांसद, मुख्यमंत्री व कोयला मंत्री का पुतला जलाया.

जेवीएम केंद्रीय सदस्य दुर्गाचरण प्रसाद के नेतृत्व में थाना चौक से पुतले के साथ रैली निकाली गयी. समर्थकों ने नारेबाजी की. पुतला जला कर विरोध जताया. दुर्गाचरण ने कहा कि घटना के पांच दिन बीतने पर भी खदान में फंसे मजदूरों को पता नहीं चला है.

जब तक खदान से मजदूरों का नहीं निकाल लिया जाता, जेवीएम क्रमवार आंदोलन चलाता रहेगा. पुतला दहन में जिलाध्यक्ष गोविंद बेदिया, प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप महतो, अनिल सिंह खरवार, संतोष तुरी, अमोद प्रसाद, त्रिलोकी गिरि, प्रदीप गंझू, सुभाष विश्वकर्मा, सोनू सिंह, अरविंद गिरि, राजेश राम, रविकांत गुप्ता, विष्णु, अखिलेश प्रसाद, विष्णु बाउरी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version