श्री राणी सती दादी जी को चढ़ायी गयी 151 चुनरी

रामगढ़ : बिजुलिया रोड स्थित श्री राणी सती दादी मंदिर में चल रहे तीन दिवसीय श्री राणी सती दादी जी के भादो अमावस्या महोत्सव के दूसरे दिन कई धार्मिक अनुष्ठान किये गये. दूसरे दिन श्री राणी सती दादी जी का चुनरी उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया. चुनरी उत्सव के लिए श्री राणी सती दादी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2017 11:20 AM
रामगढ़ : बिजुलिया रोड स्थित श्री राणी सती दादी मंदिर में चल रहे तीन दिवसीय श्री राणी सती दादी जी के भादो अमावस्या महोत्सव के दूसरे दिन कई धार्मिक अनुष्ठान किये गये. दूसरे दिन श्री राणी सती दादी जी का चुनरी उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया. चुनरी उत्सव के लिए श्री राणी सती दादी जी का विशेष दरबार सजाया गया था
भक्तों ने दादी जी को 151 चुनरी चढ़ायी. भक्तों ने भजन भी गाये. चुनरी उत्सव कार्यक्रम का आयोजन श्री राणी सती दादी महिला मंगल समिति ने किया था. दोपहर दो बजे महाआरती व प्रसाद वितरण के साथ श्री दादी जी का चुनरी उत्सव संपन्न हुआ. 21 अगस्त को महोत्सव के तीसरे दिन प्रात: पांच बजे से श्री राणी सती दादी जी का अभिषेक गुलाब जल व केसर से किया जायेगा.
पाटा पूजा की जायेगी. सवामनी प्रभाद का भोग भी लगेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट व श्री राणी सती महिला मंगल समिति के पदाधिकारियों व सदस्य सक्रिय सहयोग दे रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version