जिले में 120 आदर्श मतदान केंद्र बनाये जायेंगे : डीसी
रामगढ़ : लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर रामगढ़ जिले में बनाये गये विभिन्न कोषांगों द्वारा मतदान के दिन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. उक्त जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अबु इमरान ने सोमवार को पत्रकार सम्मेलन में दी. उपायुक्त ने बताया कि जिले भर में 120 आदर्श मतदान केंद्र बनाये जायेंगे. […]
रामगढ़ : लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर रामगढ़ जिले में बनाये गये विभिन्न कोषांगों द्वारा मतदान के दिन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. उक्त जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अबु इमरान ने सोमवार को पत्रकार सम्मेलन में दी. उपायुक्त ने बताया कि जिले भर में 120 आदर्श मतदान केंद्र बनाये जायेंगे.
मतदाताओं को बैठने की व्यवस्था की जायेगी. जिले भर के मतदान केंद्रों को नो स्मोकिंग जोन घोषित किया गया है. बूथों पर महिलाओं को मतदान करने के लिए विशेष व्यवस्था की जायेगी. विकलांगों के लिए भी व्यवस्था की गयी है. सभी मतदान केंद्रों पर पीने का पानी शौचालय के साथ-साथ बिजली की व्यवस्था की गयी है. जिले में युवा मतदाताओं की संख्या 32 हजार 853 है. शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए 108 सेक्टर, 23 कलस्टर व 108 माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किये गये हैं. जिले भर में मतदाताओं की संख्या पांच लाख 97 हजार 851 है. जिले में मतदान केंद्रों की संख्या 651 है. उपायुक्त ने बताया कि सात सौ वाहन चुनाव कार्य के लिए लगाये जायेंगे.