रामगढ़-बोकारो सीमावर्ती क्षेत्र में मिला 10 किलो का केन बम, पुलिस ने छान मारा पूरा इलाका
रामगढ़ः रामगढ़-बोकारो सीमावर्ती क्षेत्र कपरफुटवा मैं आज ( शनिवार) सुबह पुलिस ने 10 किलो का केन बम को बरामद किया . चाहरदीवारी के पास इसे बंद प्लास्टिक में रखा गया था. बम में तार भी लगा था. घटना की सूचना मिलने पर कुज्जू ओपी, घाटो, महुआडांड़ थाना के पुलिस अधिकारी के अलावा सीआरपीएफ के जवान […]
रामगढ़ः रामगढ़-बोकारो सीमावर्ती क्षेत्र कपरफुटवा मैं आज ( शनिवार) सुबह पुलिस ने 10 किलो का केन बम को बरामद किया . चाहरदीवारी के पास इसे बंद प्लास्टिक में रखा गया था. बम में तार भी लगा था. घटना की सूचना मिलने पर कुज्जू ओपी, घाटो, महुआडांड़ थाना के पुलिस अधिकारी के अलावा सीआरपीएफ के जवान भी मौके पर पहुंचे.
पुलिस के बम निरोधक दस्ता की टीम ने बम को निष्क्रिय कर दिया है. खोजी कुत्तों की मदद से आसपास के इलाकों की भी पूरी तलाशी ली गयी. इलाके में बम मिलने से ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल है.