अस्पताल भवन को साफ रखें

रामगढ़ : छावनी जनरल अस्पताल, रामगढ़ कैंट में शुक्रवार को दंत चिकित्सा कक्ष व फिजियोथेरेपी कक्ष का उदघाटन मुख्य अतिथि छावनी परिषद के अध्यक्ष सह पंजाब रेजिमेंटल सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर संजीव सोनी मौजूद थे. मुख्य अतिथि ने अस्पताल में इलाज कराने पहुंची बुजुर्ग महिला देवंती देवी से डेंटल क्लिनिक का आैर सिरका निवासी लक्ष्मी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2017 1:07 PM
रामगढ़ : छावनी जनरल अस्पताल, रामगढ़ कैंट में शुक्रवार को दंत चिकित्सा कक्ष व फिजियोथेरेपी कक्ष का उदघाटन मुख्य अतिथि छावनी परिषद के अध्यक्ष सह पंजाब रेजिमेंटल सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर संजीव सोनी मौजूद थे.
मुख्य अतिथि ने अस्पताल में इलाज कराने पहुंची बुजुर्ग महिला देवंती देवी से डेंटल क्लिनिक का आैर सिरका निवासी लक्ष्मी देवी से फिजियोथेरेपी कक्ष का उदघाटन कराया. मुख्य अतिथि छावनी परिषद के अध्यक्ष सह पीआरसी कमांडेंट ब्रिगेडियर संजीव सोनी ने अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया.
उन्होंने पूरे परिसर में व्याप्त कमी व साफ-सफाई को पूरा करने की बात कही. उन्होंने तीस दिन का समय देते हुए अस्पताल भवन में बरसात की वजह से हो रही गंदगी को भी अविलंब साफ कराने का निर्देश दिया. वे अगले माह के पहले सप्ताह में पुन: निरीक्षण के लिए आयेंगे. मुख्य अधिशासी अधिकारी सपन कुमार ने कहा कि हम छावनी जनरल अस्पताल में परिषद क्षेत्र के नागरिकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कृत संकल्पित हैं.
मौके पर वार्ड सदस्य रेणु सिंह, अनमोल सिंह, राजेंद्र नायक, प्रभु करमाली, प्रदीप कुमार सिंह, रमेश महतो, डॉ साहिल वर्मा, डॉ संदीप कुमार, संदीप कुमार, दीपक सिन्हा, श्रीनिवास राव, पवन कुमार गौतम, सत्येंद्र सिंह, डॉ पंकज बनर्जी, केएन तिवारी, नितिन ठाकुर, अनुजा आइंद, उमेश, अनिल, ओमप्रकाश चौहान, गया प्रसाद, मनोज मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version