मजदूरों ने काम-काज बाधित किया
प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने से परेशान पीओ के आश्वासन के बाद काम पर लौटे मजदूर गिद्दी (हजारीबाग) : अपनी मांगों को लेकर गिद्दी मेनटेनेंस विभाग के मजदूरों ने बुधवार को लगभग ढाई घंटे तक काम काज बाधित रखा. गिद्दी पीओ के आश्वासन के बाद मजदूर काम पर लौटे. जानकारी के अनुसार गिद्दी मेनटेनेंस विभाग के […]
प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने से परेशान
पीओ के आश्वासन के बाद काम पर लौटे मजदूर
गिद्दी (हजारीबाग) : अपनी मांगों को लेकर गिद्दी मेनटेनेंस विभाग के मजदूरों ने बुधवार को लगभग ढाई घंटे तक काम काज बाधित रखा. गिद्दी पीओ के आश्वासन के बाद मजदूर काम पर लौटे. जानकारी के अनुसार गिद्दी मेनटेनेंस विभाग के मजदूरों ने सुबह 7.30 बजे से काम काज बाधित कर दिया. मजदूरों ने बताया कि प्रोत्साहन राशि का पैसा प्रबंधन ने ऑपरेटरों को दे दिया है, जबकि उन्हें अभी तक नहीं मिला है. मजदूरों ने कहा कि सुरक्षा को लेकर प्रबंधन बड़ी-बड़ी बातें करता है.
हर वर्ष सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है.
हैरत की बात यह है कि मेनटेनेंस विभाग में काम करने वाले मजदूरों को माइनिंग जूता नहीं दिया जा रहा है. इसके अभाव में मजदूरों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से कई तरह की परेशानी उठानी पड़ रही है. मजदूरों ने कहा कि कैंटीन में पेयजल की व्यवस्था नहीं है. गिद्दी पीओ आरके सिन्हा ने मजदूरों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर उचित कदम उठाया जायेगा. इसके बाद मजदूर दिन के 10 बजे काम पर लौट गये.