20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपहृत रोहित को पुलिस ने किया बरामद

रामगढ़: घाटो ओपी के नवाडीह ग्राम के रोहित महतो का अपहरण 16 सितंबर 2017 को रात करीब आठ बजे कर लिया गया था. रोहित महतो को एक स्विफ्ट डिजायर कार पर जबरदस्ती बैठा कर दो व्यक्ति कुजू की ओर भाग निकले थे. उक्त अपहृत व्यक्ति रोहित महतो को पुलिस ने रामगढ़ में अपरहणकर्ताओं के चंगुल […]

रामगढ़: घाटो ओपी के नवाडीह ग्राम के रोहित महतो का अपहरण 16 सितंबर 2017 को रात करीब आठ बजे कर लिया गया था. रोहित महतो को एक स्विफ्ट डिजायर कार पर जबरदस्ती बैठा कर दो व्यक्ति कुजू की ओर भाग निकले थे. उक्त अपहृत व्यक्ति रोहित महतो को पुलिस ने रामगढ़ में अपरहणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ा लिया है तथा दो अपरहणकर्ताओं को पकड़ लिया है.

इस संबंध में मुख्यालय डीएसपी वीरेंद्र कुमार चौधरी ने रामगढ़ थाना में पत्रकार सम्मेलन का आयोजन कर इस संबंध में जानकारी दी. पत्रकार सम्मेलन में प्रशिक्षु डीएसपी किशार कुमार रजक भी मौजूद थे. मुख्यालय डीएसपी ने बताया कि अपहरण की सूचना मिलने के बाद तत्काल कुजू ओपी व घाटो ओपी के नेतृत्व में टीम का गठन कर छापामारी प्रारंभ कर दी गयी.

इस क्रम में पुलिस ने दो अपरहणकर्ता सांडी निवासी रंजीत मिश्रा व डुमरबेड़ा निवासी मो मोबारक को पकड़ा तथा अपहृत रोहित महतो को उनके चंगुल से छुड़ा लिया. पकड़े गये अपहरणकर्ताओं में एंटी करप्शन क्राइम कंट्रोल कमेटी के राज्य उपाध्यक्ष रंजीत मिश्रा व मो मोबारक जिला स्तरीय पदाधिकारी है. पुलिस ने स्विफ्ट डिजायर कार (जेएच02एजे-4446) जब्त किया है. इस पर पुलिस द्वारा उपयोग किया जाने वाला सायरन लगा हुआ था. बताया गया कि रोहित महतो ग्रामीणों के बीच से रुपये जमा कर कमेटी खेलवाता है. इसके एवज में पुलिस का भय दिखा कर रुपये की मांग की गयी थी. नहीं देने पर उसे जबरन उठा लिया गया था. इन दिनों रामगढ़ क्षेत्र में मानवाधिकार व एंटी क्राइम कंट्रोल समिति के नाम पर कई संगठन के लोग वाहनों पुलिस के रंग का नंबर प्लेट लगा कर चल रहे हैं.

छापामारी दल में शामिल लोग : छापामारी दल में घाटो ओपी प्रभारी राधेश्याम राम, कुजू ओपी प्रभारी रामेश्वर भगत, सअनि पूरन सिंह, पुलिस कर्मी अर्जुन कुमार, नंदलाल पंडित, धनोज कुमार, केदान रजक आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें