रामगढ़ : उपायुक्त कार्यालय में बुधवार को उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल की अध्यक्षता में जिले भर में चल रही मनरेगा व इंदिरा आवास योजना की समीक्षा की गयी. बैठक में जिले के सभी प्रखंडों के बीडीओ, बीपीओ व जिले के अन्य अधिकारी शामिल हुए.
उपायुक्त ने जिले भर में चल रही मनरेगा योजना की प्रखंड वार समीक्षा की. उन्होंने कार्यो में तेजी व गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. मनरेगा कार्य में ज्यादा से ज्यादा मानव दिवस सृजित करने को कहा. इंदिरा आवास की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने सभी प्रखंडों के बीडीओ को इंदिरा आवास के आवंटन लाभुकों को देते समय स्थल निरीक्षण व लाभुक का व्यक्तिगत जांच करने को कहा.