मां का खुला दरबार, उमड़े लोग
पतरातू: शारदीय नवरात्र की सप्तमी को मइया का दरबार खुल गया. बुधवार को मां कालरात्रि की पूजा- अर्चना व अाराधना श्रद्धालुओं ने की. पंडालों के पट सप्तमी पूजन के बाद खुल गये. पतरातू सहित आसपास के सभी पूजा पंडालों में आकर्षक साज- सज्जा की गयी है. बिजली की सजावट भी लोगों को लुभा रही है. […]
पतरातू: शारदीय नवरात्र की सप्तमी को मइया का दरबार खुल गया. बुधवार को मां कालरात्रि की पूजा- अर्चना व अाराधना श्रद्धालुओं ने की. पंडालों के पट सप्तमी पूजन के बाद खुल गये. पतरातू सहित आसपास के सभी पूजा पंडालों में आकर्षक साज- सज्जा की गयी है. बिजली की सजावट भी लोगों को लुभा रही है. बुधवार की शाम तक सभी पूजा पंडालों के पट खुल गये.
पूजा -पाठ से मिलती है आत्मशांति : पतरातू की समाजसेवी निशि पांडेय ने पतरातू रेलवे स्टीम कॉलोनी पूजा पंडाल आैर मेला का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि मां दुर्गा की अाराधना से सभी कष्ठों का निवारण होता है.
पूजा- पाठ से आत्मशांति मिलती है. उन्होंने पतरातू मेन रोड पूजा पंडाल का भी उद्घाटन किया. मौके पर रमाशंकर पांडेय, सुशंति देवी, बबन पाठक, निशांत सिंह, गौतम श्रीवास्तव, विरेंद्र सिंह, धनंजय सिंह, गोविंद तिवारी, धीरज पाठक, सुनील साहा, सुनील पाठक, सरोज प्रसाद, गोविंद कुमार, राकेश विश्वकर्मा, गुड्डू कुमार, जयपाल, हर्ष, विशाल, पीयूष, शुभम, हीरा, गोपाल, पंकज, बिट्टू उपस्थित थे.