आपसी भेदभाव भूल कर मनायें पूजा : डीसी

चैनपुर: दुर्गा पूजा बुराई पर अच्छाई व अधर्म पर धर्म के विजय का प्रतीक है. उक्त बातें रामगढ़ उपायुक्त राजेश्वरी बी व आरक्षी अधीक्षक कौशल किशोर ने बुधवार को बड़गांव बाजारटांड़ पंडाल के उद्घाटन के दौरान कही. उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा हमें आपसी भेदभाव को भूल कर शांति से मनाने की सीख देती है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2017 12:50 PM
चैनपुर: दुर्गा पूजा बुराई पर अच्छाई व अधर्म पर धर्म के विजय का प्रतीक है. उक्त बातें रामगढ़ उपायुक्त राजेश्वरी बी व आरक्षी अधीक्षक कौशल किशोर ने बुधवार को बड़गांव बाजारटांड़ पंडाल के उद्घाटन के दौरान कही.
उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा हमें आपसी भेदभाव को भूल कर शांति से मनाने की सीख देती है. इससे पूर्व, अतिथियों का स्वागत पूजा समिति के सदस्यों ने चुनरी ओढ़ा कर किया. पंडित महादेव पांडेय ने अतिथियों की पूजा करायी.
स्थानीय बच्चों ने डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया. इस अवसर पर बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता, वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी राधेश्याम राम, पंकज साहा, बसंत कुमार, कन्हैया रविदास, रामप्रसाद महतो, अनिल प्रसाद, रामचंद्र प्रसाद, संजय प्रसाद, राजेश प्रसाद, राजकिशोर प्रसाद, अरुण कुमार, अशोक प्रसाद, त्रिभुवन प्रसाद, हेमलाल सिंह, सचिव रामचंद्र साहू, अवध किशोर प्रसाद, सुमेश्वर महतो, संजय कुमार, राजू प्रसाद, संजय पासवान, प्रेम कुमार, भगवती देवी, राधेश्याम महतो मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version