समाज के आदर्श थे मर्यादा पुरुषोत्तम राम

रामगढ़: रामगढ़ कैंट दशहरा समिति के तत्वावधान में विजयादशमी के मौके पर रामगढ़ फुटबॉल मैदान में रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि रामगढ़ के स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर संजीव सोनी थे. मौके पर ब्रिगेडियर संजीव सोनी ने रामगढ़ के लोगों को दुर्गा पूजा व दशहरा की शुभकामना देते हुए कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2017 1:15 PM

रामगढ़: रामगढ़ कैंट दशहरा समिति के तत्वावधान में विजयादशमी के मौके पर रामगढ़ फुटबॉल मैदान में रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि रामगढ़ के स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर संजीव सोनी थे. मौके पर ब्रिगेडियर संजीव सोनी ने रामगढ़ के लोगों को दुर्गा पूजा व दशहरा की शुभकामना देते हुए कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम समाज के आदर्श थे.

उनके द्वारा बताये मार्ग पर चल कर ही हम समाज में एकता व खुशहाली ला सकते हैं. उन्होंने रामगढ़वासियों की खुशहाली की कामना की. कार्यक्रम में विशाल रावण, कुंभकर्ण व मेघनाद के पुतलों को अतिथि ब्रिगेडियर संजीव सोनी व समिति के मुख्य संरक्षक पूर्व विधायक शंकर चौधरी ने रॉकेट के माध्यम से दहन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता छावनी परिषद के वार्ड सदस्य अनमोल सिंह ने की. संचालन नमेंद्र चंचल ने किया. समारोह में बलजीत सिंह बेदी, वार्ड सदस्य राजेंद्र नायक व पुरनी देवी, बद्री विश्वकर्मा, रवींद्र शर्मा मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version