अब धनबाद के चिरकुंडा में पांच साल की बच्ची से हुआ दुष्कर्म, वहशी दरिंदा धनंजय गिरफ्तार
चिरकुंडा : धनबाद जिले के चिरकुंडा थाना क्षेत्र के नेहरू रोड स्थित बाउरी टोला मे एक पांच वर्षीय बच्चीसे दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. पड़ोस के धनंजय बाउरी(48) ने इस बच्ची के साथ मुंह काला किया. चिरकुंडा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी धनंजय को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच […]
चिरकुंडा : धनबाद जिले के चिरकुंडा थाना क्षेत्र के नेहरू रोड स्थित बाउरी टोला मे एक पांच वर्षीय बच्चीसे दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. पड़ोस के धनंजय बाउरी(48) ने इस बच्ची के साथ मुंह काला किया. चिरकुंडा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी धनंजय को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच चल रही है.
बच्ची पड़ोस में रहनेवाले धनंजय बाउरी के यहां खेलने गयी थी. बच्ची के माता-पिता उस वक्त घर पर नहीं थे. आरोपी धनंजय भी अपने घर पर अकेला था. इसी का उसने फायदा उठाया बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया.
मुहर्रम जुलूस के लिए मेन रोड का ट्रैफिक प्लान, आज सुबह 6 से रात 10 बजे तक भारी वाहनों की नो इंट्री
बच्ची के माता-पिता घर लौटे, तो बच्ची की हालत देख दंग रह गये. मासूम ने सारी बातें अपनी मां को बतायी. मां ने चिरकुंडा थाना में घटना के संबंधमें लिखित शिकायत दर्ज करवायी. शिकायत में उसने कहा कि 01अक्तूबर को दोपहर में वह और उसके पति किसी काम से घर से बाहर गये थे.
इसी बीच, दोपहर एक से दो बजे के बीचउनकी पुत्री पड़ोसमें रहनेवाले धनंजय बाउरी के यहां खेलने गयी थी. धनंजय के घर में भी कोई नहीं था. अकेलेपन का फायदा उठाकर उसने बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया.
उग्रवादियों को गोली चलाने का प्रशिक्षण देनेवाले सेना के पूर्व कैप्टन समेत 6 गिरफ्तार
लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कहा है कि बच्ची का जल्द ही मेडिकल कराया जायेगा.