रीझूनाथ चौधरी फुटबॉल मेमोरियल प्रतियोगिता रैलीगढ़ा आरएफसी का खिताब पर कब्जा

गिद्दी(हजारीबाग): रैलीगढ़ा आरएफसी ने स्व रीझूनाथ चौधरी फुटवॉल मेमोरियल प्रतियोगिता जीत ली है. उसने रैलीगढ़ा की ही टीम को पराजित किया है. विजेता टीम के खिलाड़ी जागे को मैन ऑफ द मैच जागे व समीर मुंडा को मैन ऑफ द सीरिज का पुरस्कार दिया गया. तीसरा स्थान सतकड़िया और इस टीम के ही खिलाड़ी सूर्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2017 1:38 PM

गिद्दी(हजारीबाग): रैलीगढ़ा आरएफसी ने स्व रीझूनाथ चौधरी फुटवॉल मेमोरियल प्रतियोगिता जीत ली है. उसने रैलीगढ़ा की ही टीम को पराजित किया है. विजेता टीम के खिलाड़ी जागे को मैन ऑफ द मैच जागे व समीर मुंडा को मैन ऑफ द सीरिज का पुरस्कार दिया गया. तीसरा स्थान सतकड़िया और इस टीम के ही खिलाड़ी सूर्या हांसदा को बेस्ट डिफेंस का पुरस्कार दिया गया.

गिद्दी सी फुटवॉल मैदान में सोमवार को प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच खेला गया, लेकिन रैलीगढ़ा आरएफसी ने 2-0 से जीत हासिल की. महिला मैत्री मैच में कुजू स्पोर्ट जॉन ने दिगवार को 2-0 से पराजित कर दिया. समापन समारोह के मुख्य अतिथि मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार का वितरण किया.

इस मौके पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने के लिए हर वर्ष स्व0 रीझूनाथ चौधरी फुटवॉल प्रतियोगिता यहां करायी जाती है. आने वाले वर्षों में इस प्रतियोगिता का स्तर और भी उंचा किया जायेगा. मौके पर आजसू नेता सह जिप सदस्य नरेश महतो, गुडू यादव, कपिलदेव महतो, दिवाकर महतो, मदन महतो, गुडू सिंह, मनोज महतो, सुरेंद्र महतो, दौलत महतो, 20 सूत्री अध्यक्ष हुकुमनाथ महतो, मुखिया अनिता देवी, हेमनी देवी, जयकिशोर महतो, विनोद महतो, हीराप्रसाद यादव, अनिल महतो, प्रकाश महतो, रामचंद्र टुडु, मोहन महतो, धनराज यादव, ईश्वर महतो, बिरसी, सुखदेव, कमलनाथ आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version