ePaper

शिक्षक के साथ मारपीट का मामला गरमाया

3 Oct, 2017 1:40 pm
विज्ञापन
शिक्षक के साथ मारपीट का मामला गरमाया

उरीमारी. डीएवी स्कूल उरीमारी के शिक्षक बी प्रुष्टि के साथ 27 सितंबर को हुए मारपीट के बाद उरीमारी क्षेत्र के लोग गोलबंद हो गये हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर यह मामला गरमाता जा रहा है. प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को उरीमारी के थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन सौंप कर आरोपियों को 15 […]

विज्ञापन
उरीमारी. डीएवी स्कूल उरीमारी के शिक्षक बी प्रुष्टि के साथ 27 सितंबर को हुए मारपीट के बाद उरीमारी क्षेत्र के लोग गोलबंद हो गये हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर यह मामला गरमाता जा रहा है. प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को उरीमारी के थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन सौंप कर आरोपियों को 15 दिनों के अंदर गिरफ्तार करने की मांग की.

कहा कि ऐसा नहीं हुआ, तो क्षेत्र के ग्रामीण और अभिभावक आंदोलन करने को बाध्य होंगे. इससे पूर्व सिदो-कान्हू चौक पर आदिवासी कार्यालय में दसई मांझी की अध्यक्षता में गहन टुडू के संचालन में हुई बैठक में वक्ताओं ने एक स्वर में शिक्षक पर हुए हमले की निंदा की. कहा कि यह शिक्षक पर नहीं, समाज पर हमला है. बाहरी असामाजिक तत्वों द्वारा उरीमारी में घुस कर स्कूल परिसर के पास किया गया यह हमला कतई बरदाश्त नहीं किया जायेगा. इस मामले में सीसीएल प्रबंधन को भी कार्रवाई के लिए लिखा जायेगा. मालूम हो कि बोलेरो पर सवार होकर छह लोगों ने बी प्रुष्टि पर जानलेवा हमला किया था. इस मामले में उरीमारी क्षेत्र की एक युवती समेत उसके परिजनों का नाम साजिशकर्ता में आ रहा है.

थाना प्रभारी ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि इस मामले में एक आरोपी राजू मुंडा की गिरफ्तारी हो चुकी है. जिनका नाम मामले में आ रहा है, उसकी जांच की जा रही है. फरार चल रहे सुमन कुमार, अविनाश कुमार, अभय मुंडा, विक्की डोम की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है. बैठक में विंध्याचल बेदिया, पंसस कानू मांझी, कौलेश्वर गंझू, जयनारायण बेदिया, कौलेश्वर मांझी, रामरतन राम, वीरेंद्र पासवान, सोनाराम हेंब्रम, संतोष सिंह, जीआर भगत, महादेव मांझी, महावीर साव, सोहन साव, मोहन सोरेन, कार्तिक मांझी, मोहन मांझी, जितेंद्र यादव, कार्तिक यादव, विनोद मांझी, दीपक करमाली, बिरसा सोरेन, मुकद्दर सोरेन, परमेश्वर सोरेन, रैना टुडू, गोविंद करमाली, तालो हांसदा, करमवीर कुमार सिंह, बिरसा टुडू, राजू पंवरिया, तुलसी करमाली समेत कई लोग उपस्थित थे.

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar