डांस व फैशन प्रतियोगिता में बच्चों ने बिखेरा जलवा

भुरकुंडा: दशहरा के अवसर पर सौंदा बस्ती में रविवार की रात डांस व फैशन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. प्रतियोगिता में सौ से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए. फिल्मी गीतों पर बच्चों ने शानदार डांस पेश किया. फैशन प्रतियोगिता में भी बच्चों ने जलवा बिखेरा. मुखिया दयानंद प्रसाद ने पिछले कई दिनों से सौंदा बस्ती पंचायत में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2017 1:40 PM
भुरकुंडा: दशहरा के अवसर पर सौंदा बस्ती में रविवार की रात डांस व फैशन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. प्रतियोगिता में सौ से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए. फिल्मी गीतों पर बच्चों ने शानदार डांस पेश किया. फैशन प्रतियोगिता में भी बच्चों ने जलवा बिखेरा. मुखिया दयानंद प्रसाद ने पिछले कई दिनों से सौंदा बस्ती पंचायत में चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान में बेहतर प्रदर्शन करने वाले वार्ड सदस्यों को पुरस्कृत किया. पुरस्कृत होनेवालों में बसंती देवी, सरोज देवी, सरिता देवी, रामू, लालू, पंचू बाउरी शामिल हैं.

डांस में प्रथम प्रिंसी कुमारी, द्वितीय इशा कुमारी व मान्या राज, तृतीय अंजलि कुमारी रही. फैशन में प्रथम मान्या राज, द्वितीय पूर्वी कुमार रहे. मौके पर समाजसेवी भागवत साव ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों की छिपी प्रतिभा को निखरने का अवसर मिलता है. मुखिया दयानंद प्रसाद ने कहा कि स्वच्छता को लेकर आगे भी पंचायत में अभियान जारी रहेगा.

राज फाइनेंस सर्विस संस्था ने उक्त आयोजन में सक्रिय योगदान दिया. मौके पर पुष्कर, शिव प्रसाद, बासुदेव साव, ओमनाथ साव, हरिहर प्रसाद, ललन प्रसाद, विनोद प्रसाद, सुनील प्रसाद, सुधीर प्रसाद, नरेंद्र प्रसाद, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सरस्वती देवी, पूर्व मुखिया सीमा देवी, श्रीकांत गुप्ता, अमित प्रसाद, पंसस अरविंद प्रसाद, पप्पू साव, बंटी कुमार आदि उपस्थित थे.