सर्वश्रेष्ठ स्वच्छता दूत घोषित होने पर कमल बगड़िया को बधाई
रामगढ़. स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत छावनी परिषद, रामगढ़ ने 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक कई कार्यक्रमों का आयोजन किया. परिषद की ओर से हर वार्ड के लिए अलग-अलग स्वच्छता दूत मनोनीत कर सवच्छता अभियान चलाया गया. वार्ड नंबर पांच के लिए भजन गायक सह समाजसेवी कमल बगड़िया को स्वच्छता दूत मनोनीत किया […]
रामगढ़. स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत छावनी परिषद, रामगढ़ ने 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक कई कार्यक्रमों का आयोजन किया. परिषद की ओर से हर वार्ड के लिए अलग-अलग स्वच्छता दूत मनोनीत कर सवच्छता अभियान चलाया गया. वार्ड नंबर पांच के लिए भजन गायक सह समाजसेवी कमल बगड़िया को स्वच्छता दूत मनोनीत किया गया था.
श्री बगड़िया ने अपने वार्ड में व्यापक सफाई अभियान चलाया. पूरे पखवारा के दौरान वार्ड नंबर पांच के अलग-अलग क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया. लोगों के बीच कमल बगड़िया ने फिनाइल, हैंड वाश, साबुन का वितरण किया. रामगढ़ फुटबॉल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री सह हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा ने कमल बगड़िया को सर्वश्रेष्ठ स्वच्छता दूत घोषित कर सम्मानित किया. कमल बगड़िया को सर्वश्रेष्ठ स्वच्छता दूत निर्वाचित होने पर लोगों ने उन्हें बधाई दी.