डीडीसी ने की पीएम आवास व मनरेगा कार्यों की समीक्षा, डाड़ी प्रखंड में 290 में पूरे हुए हैं मात्र चार आवास
गिद्दी (हजारीबाग): डाड़ी प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को उपविकास आयुक्त राजेश पाठक ने प्रधानमंत्री आवास व मनरेगा कार्यों की समीक्षा की. डाड़ी प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास के निर्माण कार्यों पर चिंता जाहिर की. कहा कि डाड़ी प्रखंड में 290 प्रधानमंत्री आवास निर्माण कराने का लक्ष्य दिया गया है. कनकी पंचायत में तीन व डाड़ी में […]
समय बहुत कम है. इसमें लापरवाही स्वीकार नहीं की जायेगी. हजारीबाग जिले में 8,293 प्रधानमंत्री आवास निर्माण कराने का लक्ष्य 15 नवंबर के पहले रखा गया है. उन्होंने कहा कि हजारीबाग जिले के डाड़ी प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य की स्थिति सबसे खराब है. जिले में चलकुशा, दारू, बड़कागांव व सदर प्रखंड की स्थिति संतोषजनक है.
20 सूत्री उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम पांडेय व जिप सदस्य सर्वेश कुमार सिंह की शिकायत पर कहा कि नियमों की अनदेखी कर जिन्हें भी प्रधानमंत्री आवास दिया गया है, इसकी पुष्टि होने पर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी. उपविकास आयुक्त श्री पाठक ने कनकी की स्वयं सेविका लक्ष्मी देवी को 1500 व डाड़ी के सुखदेव महतो को पांच सौ रुपये का चेक दिया गया. कहा कि प्रत्येक आवास पर स्वयं सेवक को पांच सौ रुपये प्रोत्साहन के रूप में दिया जा रहा है. 14 से 20 नवंबर तक लाभुक को प्रधानमंत्री आवास में गृहप्रवेश कराया जायेगा. जिप सदस्य लखनलाल महतो, श्री सिंह, 20 सूत्री अध्यक्ष हुकूमनाथ महतो, उपाध्यक्ष श्री पांडेय, मुखिया व स्वयं सेवकों से सुझाव भी लिया गया. डीआरडीए के निदेशक श्रीनारायण विज्ञान प्रभाकर ने भी प्रधानमंत्री आवास समय पर पूरा करने की बात कही. मौके पर मुखिया प्रमोद कुमार महतो, प्रेमलता सिन्हा, नरेश बेदिया, अरुण कुमार सिंह, पार्वती देवी, अनिता देवी, पच्चू भुइयां, संध्या देवी, नीतू देवी, मेराज अंसारी, सहदेव किस्कू, सीतामुनी देवी, अनुजा राणा, बीडीओ प्रमोद कुमार दास, हरिशंकर सिंह, बीपीओ एकराम हुसैन, जीपीएस आशीष कुमार पांडा उपस्थित थे.