संदिग्ध उग्रवादी को पुलिस ने पकड़ा
उरीमारी. हजारीबाग जिला की उरीमारी पुलिस ने गुरुवार को उरीमारी के सिदो-कान्हू चौक के समीप से राजन मुंडा नामक संदिग्ध उग्रवादी को पकड़ा. पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे पतरातू पुलिस को सौंप दिया. बताया जा रहा है कि रांची जिला के बुढ़मू थाना पुलिस भी उससे पूछताछ करने की योजना बना रही है. इस […]
उरीमारी. हजारीबाग जिला की उरीमारी पुलिस ने गुरुवार को उरीमारी के सिदो-कान्हू चौक के समीप से राजन मुंडा नामक संदिग्ध उग्रवादी को पकड़ा. पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे पतरातू पुलिस को सौंप दिया. बताया जा रहा है कि रांची जिला के बुढ़मू थाना पुलिस भी उससे पूछताछ करने की योजना बना रही है.
इस संबंध में उरीमारी पुलिस ने कोई भी जानकारी देने से मना किया. इधर, बताया जाता है कि राजन इन दिनों टीपीसी के जागेश्वर गंझू के संपर्क में था. बताया जा रहा है कि राजन उरीमारी क्षेत्र में लेवी की वसूली करने के लिए आया था. वह बुढ़मू थाना क्षेत्र के छापर हेंदगीर का रहनेवाला बताया जा रहा है. पुलिस ने उसके पास से कुछ रुपये भी बरामद किया है.