वन्य प्राणियों की सुरक्षा का संकल्प लें

गोला: गोला प्रखंड के किसान हाई स्कूल डभातू में शनिवार को वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने वन प्राणी सप्ताह का आयोजन किया. इसमें प्रखंड के कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीएफओ विजय शंकर दुबे ने कहा कि आज वन प्राणियों का जीवन संकट में है. कई वन्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2017 12:55 PM

गोला: गोला प्रखंड के किसान हाई स्कूल डभातू में शनिवार को वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने वन प्राणी सप्ताह का आयोजन किया. इसमें प्रखंड के कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीएफओ विजय शंकर दुबे ने कहा कि आज वन प्राणियों का जीवन संकट में है. कई वन्य प्राणी लुप्त होते जा रहे हैं. उन्हें संरक्षण देने की आवश्यकता है. उन्होंने गिद्ध प्रजाति का उदाहरण देते हुए कहा कि यह प्रजाति लुप्त होते जा रही है. इसके संरक्षण के लिए हजारीबाग में केंद्र खोला गया है.

यहां उनके अंडे को सुरक्षित व गिद्धों को रखा जाता है. उन्होंने बच्चों से कहा कि जीवन में मौका मिलने पर वन एवं वन्य प्राणियों की रक्षा अवश्य करना चाहिए. इस अवसर पर भाषण, निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता हुई. निबंध में प्रीति कुमारी, पूजा कुमारी, प्रियंका, चित्रांकन में सालेहा, धनंजय कुमार, मंजु कुमारी, भाषण में प्रिया कुमारी, आशुतोष कुमार, रेशमी कुमारी को पुरस्कृत किया गया.

कार्यक्रम में किसान हाई स्कूल डभातू, 10 प्लस टू हाई स्कूल गोला, हरिहर साहु कन्या उवि गोला, उत्क्रमित उवि संग्रामपुर के के छात्र – छात्राएं शामिल हुए. मौके पर रेंजर रामलखन पासवान, हरिराम प्रसाद, सुरेंद्र भगत, अमृत साव, टेकलाल महतो, निहार रंजन, शांति कुमारी, रुपचंद महतो, चंद्रदेव महतो, रवींद्र महतो, राजेश कुमार दास मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version