केंद्रीय राज्य मंत्री ने की रजरप्पा में पूजा- अर्चना, कहा गरीबों को मिलेगी सस्ती दवा

रजरप्पा: केंद्रीय राज्य स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने शनिवार को रजरप्पा मंदिर में मां छिन्नमस्तिके देवी की पूजा – अर्चना की. नारियल बलि देकर रक्षा सूत्र बंधवाया. पूजा – अर्चना के बाद उन्होंने रजरप्पा प्रोजेक्ट के वीआइवी रेस्ट हाउस में पत्रकारों से कहा कि केंद्र सरकार स्वास्थ्य सेवा पर कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2017 12:56 PM
रजरप्पा: केंद्रीय राज्य स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने शनिवार को रजरप्पा मंदिर में मां छिन्नमस्तिके देवी की पूजा – अर्चना की. नारियल बलि देकर रक्षा सूत्र बंधवाया. पूजा – अर्चना के बाद उन्होंने रजरप्पा प्रोजेक्ट के वीआइवी रेस्ट हाउस में पत्रकारों से कहा कि केंद्र सरकार स्वास्थ्य सेवा पर कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही हैं. गरीबों को सस्ती व जेनेरिक दवा दिलाने के लिए सरकार काम कर रही है. पूरे देश में मातृत्व व शिशु मृत्यु दर घटी है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना के तहत लोगों को कई सुविधाएं दी जा रही हैं. सभी अस्पतालों में दवा उपलब्ध कराने के लिए योजनाएं चलायी जा रही हैं.

स्वच्छ भारत मिशन अभियान चलाया जा रहा है. इससे स्वास्थ्य बेहतर रहेगा. लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है. स्वच्छता से 50 फीसदी बीमारी दूर होती है. देश में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर इस वर्ष मेडिकल में 32 हजार छात्रों का नामांकन हुआ. देश भर में आठ लाख डॉक्टर हैं. 2022 तक 16 हजार और डॉक्टर बनाये जायेंगे. कई मेडिकल कॉलेज खुले हैं. एमबीबीएस करने के बाद डॉक्टरों को प्रशिक्षण भी दिलाया जायेगा. पूरे देश में 16 सौ प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र खुले हैं, जो काफी लाभदायक होंगे. झारखंड व बिहार में इसकी संख्या बढ़ायी जायेगी. इससे लाखों लोग जो बेरोजगार हैं, वे फार्मासिस्ट की दुकान चला सकते हैं. धनबाद को सुपर स्टेशनरी के लिए दो सौ करोड़ रुपये दिये गये हैं. झारखंड को एम्स दिया गया है.

गर्भवती माताओं को लिए छह हजार सहायता राशि दी जायेगी. निरोग रहने के लिए योग, प्राणायाम, अभ्यास जरूरी है. 2019 तक पूरे देश से कुष्ठ बीमारी को मिटाना है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को अपग्रेड किया जा रहा है. 2022 तक भारत ग्लोबल हेल्थ बनेगा.

मौके पर भाजपा नेता कुमार महेश सिंह, सांसद प्रतिनिधि रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू, चंद्रशेखर चौधरी, प्रखंड अध्यक्ष रामकृष्ण दुबे, सांसद प्रतिनिधि दीनबंधु पोद्दार, विजय ओझा, मनोज महतो, धीरेन महतो, सुभाष महतो, पवन कुमार, धीरज तिवारी, सोनू सिंह, मनीष पांडेय, रामगढ़ डीपीआरओ सुरेंद्र कुमार, चितरपुर बीडीओ नूतन कुमारी, सीओ कुंवर सिंह पहान आैर रजरप्पा जीएम केएल कुंडू मौजूद थे.