हजारीबाग संसदीय क्षेत्र का हो रहा है विकास : कुमार महेश

कुजू. झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास व केंद्रीय उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा के कुशल नेतृत्व से हजारीबाग संसदीय क्षेत्र का विकास हो रहा है. आनेवाले समय में स्थिति यथावत रही, तो ग्रामीणों की मूलभूत समस्याअों का भी शीघ्र समाधान होगा. उक्त बातें मांडू विधानसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि कुमार महेश सिंह ने रविवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2017 12:06 PM
कुजू. झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास व केंद्रीय उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा के कुशल नेतृत्व से हजारीबाग संसदीय क्षेत्र का विकास हो रहा है. आनेवाले समय में स्थिति यथावत रही, तो ग्रामीणों की मूलभूत समस्याअों का भी शीघ्र समाधान होगा. उक्त बातें मांडू विधानसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि कुमार महेश सिंह ने रविवार को सांडी में प्रेस वार्ता में कही. उन्होंने कहा कि मंत्री जयंत सिन्हा ने नगवां हवाई अड्डे के विस्तारीकरण की स्वीकृति दे दी है.
उन्होंने कहा कि जयंत सिन्हा ने वर्षों से बंद रेल परियोजना कोडरमा-रांची को पुन: चालू करने, हजारीबाग में मेडिकल कॉलेज की स्थापना कराने में मुख्य भूमिका निभायी है.

उनकी अनुशंसा से करोड़ों की लागत से मांडू विधानसभा क्षेत्र में पुल- पुलिया, सड़क, स्वास्थ्य सेवा सहित अन्य कार्य किये जा रहे हैं. मौके पर मांडू प्रखंड अध्यक्ष मनोहर गुप्ता, संजय सिन्हा, मनोज गिरि, गणेश सोनी, सुदामा प्रसाद, किशोरी मोदी, अवधेश उपाध्याय उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version