बिना सूचना के कांटा घर बंद, रोष

रजरप्पा.रजरप्पा प्रोजेक्ट स्थित कांटा घर सोमवार को दिनभर बंद रखा गया. जिससे कोयले का डिस्पैच ठप रहा. वहीं सैकड़ों मजदूर भी काम के अभाव में बैठे रह गये. कांटा बंद रहने से कंपनी को लाखों रुपये क्षति की अनुमान है. उधर कोयला डिस्पैच नहीं होने से डीओ होल्डरों में भी रोष देखा गया. इनका कहना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2017 10:38 AM
रजरप्पा.रजरप्पा प्रोजेक्ट स्थित कांटा घर सोमवार को दिनभर बंद रखा गया. जिससे कोयले का डिस्पैच ठप रहा. वहीं सैकड़ों मजदूर भी काम के अभाव में बैठे रह गये. कांटा बंद रहने से कंपनी को लाखों रुपये क्षति की अनुमान है.
उधर कोयला डिस्पैच नहीं होने से डीओ होल्डरों में भी रोष देखा गया. इनका कहना था कि यहां प्रत्येक सोमवार को कोटा के नाम पर कांटा बंद रखा जाता है. जिससे डीओ होल्डर समय पर अपना कोयला नहीं बेच पाते है. इनका कहना था कि डीओधारकों को हमेशा अधिकारियों द्वारा परेशान किया जाता है. बताया जाता है कि बिना सूचना दिये कांटा घर को बंद कर दिया गया था. जिससे दर्जनों ट्रक कांटा घर के समीप खड़े रहे. जबकि दर्जनों ट्रकों में कोयला लोड कर पहुंचने के बावजूद वजन नहीं हो पाया. जिससे ट्रांसपोर्टरों को भी काफी नुकसान हुआ.
आज खुलेगा कांटा घर : पीओ : रजरप्पा वाशरी पीओ डीसी त्रिपाठी ने कहा कि सेल्स मैनेजर के नहीं रहने के कारण कांटा घर बंद था. साथ ही कोयला आवंटन में हस्ताक्षर नहीं हो पाया था. उन्होंने बताया कि दस अक्तूबर को कांटा घर खुल जायेगा. जहां से नियमित रूप से ट्रकों में डीओ कोयला का डिस्पैच होगा.