संत पैट्रिक चर्च के विकास का संकल्प लें : एन भेंगरा

चितरपुर: चितरपुर के संत पैट्रिक चर्च का 119वां स्थापना दिवस सोमवार को धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम में पादरी एन भेंगरा उपस्थित थे. इस दौरान उन्होंने केक काट कर स्थापना दिवस की बधाई दी. उन्होंने प्रार्थना सभा करा कर लोगों को इस चर्च की महत्व को बताया. उन्होंने कहा कि संत पैट्रिक चर्च की विकास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2017 10:38 AM
चितरपुर: चितरपुर के संत पैट्रिक चर्च का 119वां स्थापना दिवस सोमवार को धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम में पादरी एन भेंगरा उपस्थित थे. इस दौरान उन्होंने केक काट कर स्थापना दिवस की बधाई दी. उन्होंने प्रार्थना सभा करा कर लोगों को इस चर्च की महत्व को बताया. उन्होंने कहा कि संत पैट्रिक चर्च की विकास के लिए नयी योजनाओं के बारे में सोचना होगा. ताकि पूर्व में जिस तरह यहां के अस्पताल द्वारा सेवा दिया जाता था और स्कूल से ज्ञान की ज्योति फैलायी जाती थी.
वह बरकरार रह सके. इसके लिए हम सब को संकल्प लेना होगा. तत्पश्चात लोगों ने प्रभु यीशु व अपने पूर्वजों को याद किया. मौके पर पास्टर मनसिद्ध हपदगड़ा, रविदास हेम्ब्रम, मनीष हांसदा, सतीश हांसदा, सिरिल हांसदा, अंशुलेन खलको, स्निग्धा खलको, सुधीर तिग्गा, सुभाषिनी तिग्गा, अभय दास, चुनु किशोरिया, उषा लकड़ा, एस्थन रानी, नील रतन खलको, रिजोयस खलको, अनुपम किशोरिया, विनीता राजेल, राहुल राजेल, नूतन दास, निशांत दास, विश्वासी दास, अनूप मुनी, संजय मुनी, संजय राजेल, लीली किशोरिया सहित कई शामिल थे.
सांस्कतिक कार्यक्रम का लिया आनंद : स्थापना दिवस के अवसर पर यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां लोगों ने एक से बढ़ कर एक आकर्षक नृत्य, गीत व भजन प्रस्तुत किया. इसके बाद लोगों ने सामूहिक भोजन किया.

Next Article

Exit mobile version