रोष : रामगढ़-बोकारो मार्ग के गोला में टोल टैक्स शुरू, अधूरी पड़ी है सड़क,किया गया विरोध

गोला: रामगढ़-बोकारो एनएच 23 के सोसोखुर्द के समीप सोमवार को टॉल टैक्स शुरू हो गया है. जबकि सड़क निर्माण कार्य अब भी चितरपुर में अधूरा पड़ा हुआ है. टोल टैक्स शुरू कर दिये जाने के बाद स्थानीय ग्रामीणों में रोष देखा गया. ग्रामीणों का कहना था कि टोल टैक्स शुरू करने से पहले गांवों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2017 10:46 AM
गोला: रामगढ़-बोकारो एनएच 23 के सोसोखुर्द के समीप सोमवार को टॉल टैक्स शुरू हो गया है. जबकि सड़क निर्माण कार्य अब भी चितरपुर में अधूरा पड़ा हुआ है. टोल टैक्स शुरू कर दिये जाने के बाद स्थानीय ग्रामीणों में रोष देखा गया. ग्रामीणों का कहना था कि टोल टैक्स शुरू करने से पहले गांवों में प्रचार-प्रसार नहीं किया गया. साथ ही स्थानीय लोगों को टॉल टैक्स में कोई छूट नहीं दी जा रही है. वहीं पार्षद ममता देवी भी अपने समर्थकों के साथ टोल टैक्स पहुंचकर जमकर हो-हंगामा कर इसका विरोध किया.

पार्षद ने कहा कि जब सड़क निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया है, तो टोल टैक्स कैसे लिया जा रहा है. यह नियम के विरुद्ध है. उन्होंने कहा कि चितरपुर में सड़क नहीं बनने से यहां कई जगह सड़क में तालाब की स्थिति बन गयी है. ऐसे में लोगों को टैक्स देकर रामगढ़ जाना पड़ेगा. इसका उद्घाटन की सूचना भी जनप्रतिनिधियों को नहीं दी गयी. एनएचआइ के प्रोजेक्ट मैनेजर आरबी झा एवं प्रोजेक्ट डायरेक्टर सत्येंद्र कुमार टॉल टैक्स पहुंच कर पार्षद से बातचीत की. अधिकारियों ने बताया कि सरकार के द्वारा इसका उद्घाटन की तिथि तय की गयी थी. स्थानीय जन प्रतिनिधियों को सूचना नहीं देने की गलती को स्वीकार करते हुए मंगलवार को बैठक करने की बात कही. टोल टैक्स से पैसा वसूली को लेकर यहां दिनभर उहा-पोह की स्थिति बनी रही. कई वाहन चालक भी टॉल गेट पर अधिक राशि लिये जाने पर कर्मचारियों से

उलझते रहे.
क्या देना होगा टोल टैक्स
सोसोखुर्द के टॉल गेट में कार, जीप, वैन, हल्के वाहन को एकल यात्रा के लिए 35 रुपये, 24 घंटे के लिए 55, मासिक 1205 रुपये, हल्के वाणिज्य वाहन, मोटर वाहन, मिनी बस एकल यात्रा में 60 रुपये, 24 घंटे के लिए 90 एवं मासिक 1945, बस या ट्रक एकल यात्रा पर 120 रुपये, 24 घंटे के लिए 185, मासिक 4080, तीन धुरी वाले वाणिज्य वाहन एकल यात्रा में 135 रुपये, 24 घंटे के लिए 200 रुपये, मासिक 4450, भारी सनिर्माण मशीन एचसीएम, ईएमई, एमएवी वाहन एकल यात्रा पर 190 रुपये, 24 घंटे के लिए 290, मासिक 6395, बड़े आकार वाले वाहन (सात या अधिक धुरी वाले वाहन) एकल यात्रा पर 235, 24 घंटे के लिए 350, मासिक 7785 रुपये देना होगा.
आर्या टॉल इंफ्रा कंपनी को मिला है वसूली का प्रभार
जानकारी के अनुसार रामगढ़ से बोकारो तक सड़क चौड़ीकरण कार्य में चार सौ करोड़ रुपये खर्च किये गये है. जिसे लेकर यहां टोल गेट बनाया गया है. टॉल गेट में टैक्स वसूली का जिम्मा आर्या टॉल इंफ्रा कंपनी को तीन माह के लिए दिया गया है. अधिकारी के अनुसार पूरी राशि वसूली के बाद टोल गेट को फ्री कर दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version