नायक टोला को खाली कराने का आदेश दिया

पतरातू: पतरातू प्रखंड अंतर्गत हेसला पंचायत के नायक टोला में रह रहे लोगों को वहां से खाली करने के सुनाये गये निर्णय के बाद यहां के लोग परेशान हैं. बुधवार को पतरातू सीओ अजय कुमार तिर्की ने नायक टोला जाकर लोगों को दो दिन में टोला खाली करने का मौखिक आदेश दिया. नायक टोला के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2017 12:15 PM

पतरातू: पतरातू प्रखंड अंतर्गत हेसला पंचायत के नायक टोला में रह रहे लोगों को वहां से खाली करने के सुनाये गये निर्णय के बाद यहां के लोग परेशान हैं. बुधवार को पतरातू सीओ अजय कुमार तिर्की ने नायक टोला जाकर लोगों को दो दिन में टोला खाली करने का मौखिक आदेश दिया. नायक टोला के लोगों ने कहा कि पतरातू सीओ अजय कुमार तिर्की ने दो दिन में आवास खाली करने का आदेश दिया है.

लोगों ने छठ पूजा तक समय मांगा, तो सीओ ने कहा कि बहस मत करो, अन्यथा बावनधारा खटाल की तरह खाली करा देंगे. मुखिया विरेंद्र झा ने सीओ से खाली करने के मौखिक आदेश के बारे में पूछा, तो सीओ ने कहा कि हमें मौखिक आदेश देने का अधिकार है.

मुखिया सहित सभी जनप्रतिनिधि देंगे इस्तीफा

हेसला पंचायत के नायक टोला को दो दिन में खाली करने के आदेश के बाद पंचायत प्रतिनिधि भी हैरान हैं. मुखिया वीरेंद्र कुमार झा ने कहा कि यहां वर्षों से लोग रह रहे हैं. किसी के मौखिक आदेश पर टोला को खाली नहीं होने देंगे. जरूरत पड़ने पर पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य सहित वार्ड सदस्य इस्तीफा देंगे.