10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीटीअो सह प्रभारी पदाधिकारी ने की प्रधानमंत्री आवास की समीक्षा बैठक, पंचायत सेवकों को फटकार

मांडू: कागज पर पीएम आवास से संबंधित कार्य लिख कर लाने पर बैठक में प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा. यह बातें मुखिया, नोडल पदाधिकारी, पंचायत सेवक, ग्राम रोजगार सेवक व स्वयं सेवक सभी पर लागू है. उक्त बातें डीटीओ सह प्रभारी पदाधिकारी संजीव कुमार ने प्रखंड के वर्किंग हॉल में आयोजित प्रधानमंत्री आवास की समीक्षा […]

मांडू: कागज पर पीएम आवास से संबंधित कार्य लिख कर लाने पर बैठक में प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा. यह बातें मुखिया, नोडल पदाधिकारी, पंचायत सेवक, ग्राम रोजगार सेवक व स्वयं सेवक सभी पर लागू है. उक्त बातें डीटीओ सह प्रभारी पदाधिकारी संजीव कुमार ने प्रखंड के वर्किंग हॉल में आयोजित प्रधानमंत्री आवास की समीक्षा बैठक के दौरान पंचायत सेवकों को फटकार लगाते हुए कही.

उन्होंने कहा कि बैठक में जवाब देने के लिए पंचायतों में चल रही विकास योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट की फाइल बना कर ही सभी को उपस्थित होना है. डीटीओ ने पंचायतवार पीएम आवास के प्रगति की जानकारी ली. उन्होंने सभी को आवास पूर्ण करने के लिए अलग -अलग टास्क देते हुए कहा कि किसी भी हालत में पीएम आवास निर्माण कार्य रुकना नहीं चाहिए. प्रखंड से राशि लेने के बाद लाभुक द्वारा निर्माण कार्य में अगर कोताही बरती जाती है, तो लाभुक पर दबाव बना कर निर्माण कार्य को पूर्ण कराना आप सभी की जिम्मेदारी है. डीटीओ ने सभी मुखिया, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक और स्वयं सेवकों को निर्धारित समय के अंदर पीएम आवास बनाने का निर्देश दिया. मौके पर बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी विनोद कुमार सिन्हा, कनीय अभियंता संतोष कुमार रवि, अनिल गुप्ता, संजीत कुमार, ज्ञानी प्रताप भारती मौजूद थे.
निर्माण कार्य में डीटीओ व बीडीओ ने किया श्रमदान
डीटीओ संजीव कुमार व बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता ने बुधवार को मांडूडीह पहुंच कर प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण किया. दोनों पदाधिकारियों ने लाभुक विनोद भुइयां के घर जाकर श्रमदान कर आवास को पूरा करने में सहयोग किया. आवास को पूर्ण करने में अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधियों की भागीदारी बेहद जरूरी है. मौके पर मुखिया लक्ष्मी देवी, प्रभुनाथ महतो, पवन कुमार और उदय कुमार ठाकुर मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें