सफलता: उग्रवादियों की धर-पकड़ के लिए चलाया जा रहा है अभियान, जेजेएमपी के दो सक्रिय सदस्य गिरफ्तार
बरकाकाना: रामगढ़ पुलिस कप्तान किशोर कौशल द्वारा उग्रवादियों की धर-पकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है. अभियान के लिए गठित की गयी पुलिस टीम ने पतरातू प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव कडरू से जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है. सोमवार को बरकाकाना ओपी में […]
बरकाकाना: रामगढ़ पुलिस कप्तान किशोर कौशल द्वारा उग्रवादियों की धर-पकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है. अभियान के लिए गठित की गयी पुलिस टीम ने पतरातू प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव कडरू से जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है. सोमवार को बरकाकाना ओपी में डीएएसपी मुख्यालय डॉ वीरेंद्र कुमार चौधरी, प्रशिक्षु डीएसपी किशोर कुमार रजक ने संवाददाता सम्मेलन कर मामले की जानकारी दी.
डॉ चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रामगढ़ एसपी के निर्देश पर कडरू निवासी धनंजय कुमार मुंडा (20) व नरेश बेदिया (19) को गुंदलीबाड़ी दुधमटिया पहाड़ी से पकड़ा गया. पूछताछ में दोनों ने जेजेएमपी उग्रवादी संगठन में सक्रिय होने के बात कबूल की है. दोनों से पूछताछ में पुलिस को जोनल कमांडर आकाश जी उर्फ अभिषेक जी, किशन जी, अनिल भुइयां से संपर्क का खुलासा हुआ है. बताया कि कडरू निवासी दीपक बेदिया युवाओं को पैसे कमाने का लालच देकर आकाश जी से संपर्क कराकर संगठन के लिए काम करवाता था. उन्हें भी संगठन में कार्य करने के लिए तीन-तीन हजार रुपये मिलते थे. उन्हें बरकाकाना व भदानीनगर ओपी क्षेत्र में कार्य करने वाले ठेकेदारों से लेवी वसूलने के लिये डराने धमकाने का काम दिया गया था.
पूरे मामले में रामगढ़ टेक्निकल सेल की मदद से मोबाइल ट्रेस कर सूचनाओं को जुटाया गया. इसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर दोनों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया. पकड़े गये दोनों युवकों के पास से एक कट्टा, दो जिंदा कारतूस, दो मोबाइल व चार हस्तलिखित नक्सली पोस्टर बरामद किया गया है. पूछताछ में दोनों ने कई अहम जानकारी भी दी है. बरकाकाना ओपी में कांड संख्या 272/17, धारा 385, 387, 34, आर्म्स एक्ट व 17 सीएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार दोनों को जेल भेज दिया गया. अभियान में प्रशिक्षु डीएसपी किशोर कुमार रजक, पतरातू इंस्पेक्टर कमलेश पासवान, ओपी प्रभारी मुन्ना सिंह, सअनि थोमस बारला, उमेश शर्मा सहित सशस्त्र जवान शामिल थे.