डीजल व पेट्रोल के मूल्य कम करने को लेकर झामुमो ने दिया धरना, रिक्शा चला कर मूल्य वृद्धि का विरोध

रामगढ़: झारखंड में पेट्रोल-डीजल में लगाये गये कर को कम करने आैर अन्य मांगों को लेकर झामुमो ने सोमवार को धरना- प्रदर्शन दिया. धरना- प्रदर्शन में रिक्शा व बैलगाड़ी को भी शामिल किया गया था. झामुमो जिलाध्यक्ष विनोद किस्कू समेत अन्य नेताओं ने रिक्शा चला कर विरोध जाताया. शहर में प्रदर्शन के बाद प्रदर्शनकारी छत्तरमांडू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2017 1:08 PM
रामगढ़: झारखंड में पेट्रोल-डीजल में लगाये गये कर को कम करने आैर अन्य मांगों को लेकर झामुमो ने सोमवार को धरना- प्रदर्शन दिया. धरना- प्रदर्शन में रिक्शा व बैलगाड़ी को भी शामिल किया गया था. झामुमो जिलाध्यक्ष विनोद किस्कू समेत अन्य नेताओं ने रिक्शा चला कर विरोध जाताया.

शहर में प्रदर्शन के बाद प्रदर्शनकारी छत्तरमांडू स्थित जिला समाहरणालय पहुंचे आैर समाहरणालय के समक्ष धरना दिया. धरना के बाद झामुमो रामगढ़ जिला कमेटी की ओर से पांच सूत्री मांग पत्र उपायुक्त के माध्यम से झारखंड के राज्यपाल को प्रेषित किया गया. मांग पत्र में पेट्रोल-डीजल पर लगाये गये कर को 50 प्रतिशत कम करने, डीजल पर विशेष छूट देने, महंगे आयोजन व विदेश यात्रा बंद करने, तीन वर्षों के राज्य सरकार के कार्यकाल में विज्ञापनों व विदेश यात्रा पर खर्च का श्वेत पत्र जारी करने आैर झारखंड में भुखमरी से हो रही मौत की दोषियों को सजा देने की मांग की गयी.

धरना- प्रदर्शन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विनोद किस्कू ने की. धरना-प्रदर्शन में केंद्रीय सचिव संजीव बेदिया, भुवनेश्वर महतो भुन्नू, राजकुमार महतो, महेश ठाकुर, चित्रगुप्त महतो, अभिमन्यु सिंह, पवन करमाली, शकील अहमद, वीणा देवी, शंभु बेदिया, गौरांग राय, कार्तिक करमाली, दिलीप वर्मा, खगेश्वर महतो, बालेश्वर महतो, कुंवर महतो, जगन्नाथ महतो, वस्तु करमाली, मुमताज मंसूरी, उदय मालाकार, विजय किस्कू, खुर्शीद आलम, पप्पू महतो, मोगा बेदिया, राजनाथ महतो, नरेश हांसदा, जगन्नाथ महतो, विकास पांडेय सकलदेव करमाली, गंगा, शंकर मांझी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version