10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क मरम्मत को लेकर हो रहा था आंदोलन, कांग्रेस के इरादे के आगे झुका पथ निर्माण विभाग, अनशन समाप्त, शुरू हुआ सड़क निर्माण

भुरकुंडा. भुरकुंडा कोयलांचल की सड़क के निर्माण के लिए आंदोलन कर रहे कांग्रेसियों को बड़ी सफलता मिली है. भुरकुंडा पेट्रोल पंप के समीप चल रहे अनशन के चौथे दिन पूरा प्रशासनिक कुनबा अनशनकारियों को मनाने पहुंचा. वहीं, आंदोलन को धार देने के लिए पूर्व मंत्री मनोज यादव, वरिष्ठ नेता शहजादा अनवर सहित कई कांग्रेसी भी […]

भुरकुंडा. भुरकुंडा कोयलांचल की सड़क के निर्माण के लिए आंदोलन कर रहे कांग्रेसियों को बड़ी सफलता मिली है. भुरकुंडा पेट्रोल पंप के समीप चल रहे अनशन के चौथे दिन पूरा प्रशासनिक कुनबा अनशनकारियों को मनाने पहुंचा. वहीं, आंदोलन को धार देने के लिए पूर्व मंत्री मनोज यादव, वरिष्ठ नेता शहजादा अनवर सहित कई कांग्रेसी भी पहुंचे. आंदोलन स्थल पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों को मनोज यादव ने खरी-खोटी सुनायी. उनके निशाने पर जिला प्रशासन व पथ निर्माण विभाग रहा.

आलम यह था कि पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता रवींद्र कुमार हाथ जोड़ते दिखे. मनोज यादव ने प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि चार दिन से अनशन पर बैठे लोग मर रहे हैं. उनकी तबीयत बिगड़ गयी है. लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने समय पर इसका संज्ञान नहीं लिया. वहीं, अभियंता से उन्होंने पूछा कि सड़क निर्माण कार्य का एग्रीमेंट हो गया. एजेंसी नियुक्त हो गयी, तो काम शुरू करने में देर क्यों हुई.

जर्जर सड़क के कारण हुई दुर्घटना में जो लोग घायल हुए हैं, उसका दोषी कौन है. श्री यादव के इन सवालों पर अपनी गलती मानते हुए अधिकारियों ने इसे तत्काल सुधारने की बात कही. अधिकारियों ने सड़क निर्माण का लिखित आश्वासन दिया. तत्काल जेसीबी व अन्य उपकरण मंगाकर आंदोलन स्थल से ही सड़क निर्माण की शुरुआत की. पूर्व मंत्री मनोज यादव व कांग्रेस जिला अध्यक्ष बलजीत सिंह बेदी ने अनशकारी यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अमर यादव व कांग्रेस प्रखंड उपाध्यक्ष हरि साव को जूस पिला कर आंदोलन समाप्त कराया. सड़क निर्माण कार्य शुरू होते ही कांग्रेसियों ने जश्न मनाया. आतिशबाजी की. एक-दूसरे को जीत की बधाई दी और समर्थन के लिए जनता का आभार जताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें