अव्वल अल्लाह नूर उपायां कुदरत दे सब बंदे से गूंजा शहर
रामगढ़: अव्वल अल्लाह नूर उपायां कुदरत दे सब बंदे- एक नू से सब जग उपजा कोन भले को मंदे, नाम मिले तो जीवां नानक नाम मिले तो, गुरु गुरु गुरु कर मन मोर-गुरु बिना मैं नहीं होर गुरुवाणी व भजनों से मंगलवार सुबह रामगढ़ शहर गूंज उठा. श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर निकाले […]
रामगढ़: अव्वल अल्लाह नूर उपायां कुदरत दे सब बंदे- एक नू से सब जग उपजा कोन भले को मंदे, नाम मिले तो जीवां नानक नाम मिले तो, गुरु गुरु गुरु कर मन मोर-गुरु बिना मैं नहीं होर गुरुवाणी व भजनों से मंगलवार सुबह रामगढ़ शहर गूंज उठा.
श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर निकाले जा रही प्रभातफेरी के तीसरे दिन कई कार्यक्रम हुए. प्रभातफेरी रामगढ़ गुरुद्वारा साहिब से निकल कर किला मंदिर, चट्टी बाजार होते हुए वापस गुरुद्वारा साहिब पहुंच कर समाप्त हुई.
गुरुद्वारा साहिब में प्रभातफेरी में शामिल श्रद्धालुओं के लिए जलपान की व्यवस्था की गयी थी. प्रभातफेरी में रामगढ़ गुरुद्वारा प्रधान रमिंदर सिंह गांधी, महासचिव जगजीत सिंह सोनी, परमदीप सिंह कालरा, प्रीतम सिंह कालरा, देवेंद्र सिंह अरोरा, हर्षदीप सिंह सोनी, कुलवंत सिंह मारवा, हरजीत सिंह छाबड़ा, तेजिंदर सिंह अरोरा, देवेंद्र पाल सिंह सोनी, मंजीत सिंह भुसरी, पवि कालरा, इंदरपाल सिंह छाबड़ा, अंकित कालरा, त्रिलोचन सिंह, अजैब सिंह छाबड़ा, गुरजीत सिंह सलूजा, कवंलजीत सिंह लांबा, इंदरजीत सिंह कोहली, अवतार सिंह सैनी, जगजीत कोर सोनी, विक्की लांबा, डॉ मनवीर कौर, जसप्रीत कौर जौली, विमला गुलाटी, परमजीत कौर भुसरी, श्वेता कौर, महेंद्र कौर अरोरा, नीलम अरोरा, नरेश कौर सोनी, जसबीर कौर छाबड़ा, सुरेंद्र कौर चमन, सीमा कोहली, गुरप्रीत कौर छाबड़ा, पिंकी छाबड़ा मौजूद थे.