राजद के संगठनात्मक चुनाव पर विमर्श हुआ

रामगढ़: यादव कॉम्प्लेक्स बिजुलिया के भानु यादव के आवास पर मंगलवार को राजद के संगठनात्मक चुनाव (2017-20) को लेकर पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ नेता भानु प्रताप यादव ने की. संचालन महबूब सिद्दिकी ने किया. बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार यादव, मो ऐनामुल हक मौजूद थे. इस दौरान जिला के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2017 10:48 AM
रामगढ़: यादव कॉम्प्लेक्स बिजुलिया के भानु यादव के आवास पर मंगलवार को राजद के संगठनात्मक चुनाव (2017-20) को लेकर पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ नेता भानु प्रताप यादव ने की. संचालन महबूब सिद्दिकी ने किया. बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार यादव, मो ऐनामुल हक मौजूद थे. इस दौरान जिला के सभी प्रखंडों के लिए प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी का चयन किया गया.

निर्वाचन पदाधिकारी में रामगढ़ नगर के लिए अलाउद्दीन मंसूरी, सुरेंद्र प्रजापति, रामगढ़ ग्रामीण के लिए राजेश कुमार हांसदा, चरकु तुरी, पतरातू प्रखंड के लिए मो जब्बार, रामजी गोप, गोला के लिए वाहिद अंसारी, नौशाद आलम, दुलमी प्रखंड के लिए ब्रदी विश्वकर्मा, ग्यास खां, चितरपुर प्रखंड के लिए जानकी ठाकुर, संतोष मिश्रा, मांडू प्रखंड के लिए भानुप्रताप यादव, महबूब सिद्दिकी का चयन किया गया.

बैठक में शाहिद सिद्दिकी, रमेश प्रसाद यादव, जब्बार, गुलजार, नौशाद आलम, ग्यास खां, बद्री विश्वकर्मा, इकबाल उर्फ राजू, राजेश कुमार हांसदा, भुवनेश्वर, भोलेश्वर भोगता, दिलीप कुमार मिर्धा, धनेश्वर हांसदा, राजू कुमार केसरी, श्रीनिवास प्रसाद, इंद्रजीत यादव, फिरोज खां मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन कौशर जहां ने किया.

Next Article

Exit mobile version