खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं : गोपाल
रजरप्पा: रजरप्पा के डीएवी स्टेडियम में बुधवार को मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि चितरपुर उत्तरी पार्षद गोपाल चौधरी व विशिष्ट अतिथि कल्याण पदाधिकारी कृपाल कच्छप व मुखिया प्रभा देवी ने इसका उद्घाटन किया. मुख्य अतिथि श्री चौधरी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ियों को को चिह्नित कर […]
रजरप्पा: रजरप्पा के डीएवी स्टेडियम में बुधवार को मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि चितरपुर उत्तरी पार्षद गोपाल चौधरी व विशिष्ट अतिथि कल्याण पदाधिकारी कृपाल कच्छप व मुखिया प्रभा देवी ने इसका उद्घाटन किया.
मुख्य अतिथि श्री चौधरी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ियों को को चिह्नित कर मुकाम तक पहुंचाना मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्देश्य है. खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं है, सिर्फ इन्हें सही मार्गदर्शन की आवश्यकता है. उद्घाटन मैच भुचूंगडीह बनाम बोरोबिंग के बीच खेला गया. इसमें भुचूंगडीह की टीम ने बोरोबिंग को 1-0 से पराजित किया. दूसरे मैच में मारंगमरचा की टीम ने चितरपुर पूर्वी को 1-0 से हरा कर अगले चक्र में प्रवेश किया.
निर्णायक मंडली में विनोद महतो, कोलेश्वर चौधरी व सावन हांसदा शामिल थे. संचालन आजसू विभावि सचिव सुबीन तिवारी ने किया. मौके पर दिलीप कुमार साव, सनाउल्लाह, अनिल कुमार महतो, रवींद्र महतो, सुमित कुमार सिन्हा, धर्मनाथ केंवट, बिनोद कुमार दास, अमरेश चौधरी शामिल थे.