11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय राज्य मंत्री के एस्कॉट वाहन पर लगे सायरन को डीएसपी ने खुलवाया

रामगढ़ : राज्य के मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी के एस्कॉट पार्टी द्वारा फौजी के साथ मारपीट का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि बुधवार को केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत सिन्हा को रांची एयरपोर्ट से लाने जा रहे एस्कॉट वाहन सुमो विक्टा पर लगे सायरन को प्रशिक्षु डीएसपी किशोर कुमार रजक ने खुलवा दिया. बुधवार […]

रामगढ़ : राज्य के मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी के एस्कॉट पार्टी द्वारा फौजी के साथ मारपीट का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि बुधवार को केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत सिन्हा को रांची एयरपोर्ट से लाने जा रहे एस्कॉट वाहन सुमो विक्टा पर लगे सायरन को प्रशिक्षु डीएसपी किशोर कुमार रजक ने खुलवा दिया. बुधवार को छठ महापर्व की खरीदारी के लिए सुबह से ही सुभाष चौक पर जाम लगा था.

दोपहर में सुमो विक्टा (जेएच02टी-0750) सुभाष चौक के समीप जाम के बीच सायरन बजाते हुए आ गया. सुमो विक्टा की शीशा पर झारखंड सरकार लिखा हुआ था. जाम को देखते हुए भीड़ को नियंत्रित करने में लगे पुलिस के जवान ने शुरू में गाड़ी को एंबुलेंस समझा.नजदीक जाकर देखा, तो उसमें चालक के साथ दो लोग सवार थे.

सायरन बजाने के बारे में पूछताछ की, तो उन लोगों ने बताया कि वे केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत सिन्हा को रांची एयरपोर्ट से लाने के लिए जा रहे हैं. जवान द्वारा सायरन बजाने पर आपत्ति जताने पर उसमें बैठा व्यक्ति ने देख लेने की धमकी दी. इस पर यातायात प्रभारी मुकेश कुमार व पैंथर प्रभारी ने सुमो विक्टा को सड़क के किनारे खड़ा कर दिया. इस दौरान जवान के साथ हो रहे बहस करने पर प्रशिक्षु डीएसपी किशोर कुमार रजक भी वहां पहुंच गये. जवान के साथ अभ्रदता को देखते हुए प्रशिक्षु डीएसपी किशोर कुमार रजक ने सुमो में लगाये गये सायरन को खुलवा दिया. सायरन खुलवाने के बाद विक्टा को वहां से जाने दिया गया.
वाहन से सायरन बजाना नियम के विरुद्ध था : किशोर कुमार रजक
प्रशिक्षु डीएसपी किशोर कुमार रजक ने बताया कि सुभाष चौक पर जाम लगा था. इसी बीच, तेजी से सायरन बजाते हुए सुमो विक्टा गाड़ी आयी. गाड़ी रोकने पर जवान के साथ अभ्रदता किया गया. पूछताछ के बाद नियम के विरुद्ध सुमो विक्टा पर लगे सायरन को खुलवा दिया गया. इसके बाद गाड़ी को जाने दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें