बस में आग लगने से यात्रियों में अफरा-तफरी, सुरक्षित बचने पर भगवान को दिया धन्यवाद

रामगढ़: पटना से जमशेदपुर जा रही गौरव लक्जरी बस का टायर फट गया. इसके बाद टायर में आग लग गयी. चालक ने चालाकी दिखाते हुए बस रोक दी. आग बुझाने की कोशिश की गयी. इस दौरान यात्रियों को अपने बचाव का समय मिल गया. वे लोग सामान के साथ सुरक्षित बस से नीचे उतर गये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2017 11:27 AM

रामगढ़: पटना से जमशेदपुर जा रही गौरव लक्जरी बस का टायर फट गया. इसके बाद टायर में आग लग गयी. चालक ने चालाकी दिखाते हुए बस रोक दी. आग बुझाने की कोशिश की गयी. इस दौरान यात्रियों को अपने बचाव का समय मिल गया. वे लोग सामान के साथ सुरक्षित बस से नीचे उतर गये. आग लगने से यात्रियों में अफरा-तफरी का माहाैल था. थोड़ी देर बाद बस पूरी तरह जल गयी.

आग देख कर यात्रियों के चेहरे पर दहशत था. बाद में अन्य बसों के माध्यम से यात्री गंतव्य की ओर रवाना हुए. यात्रियों को सुरक्षित देख कर स्थानीय लोगों ने भी राहत की सांस ली. लोगों ने यात्रियों को गंतव्य तक जाने में बस तक पहुंचाने में मदद की. घटनास्थल रामगढ़ से लगभग चार किलोमीटर दूर था. बस में आग लगने की खबर सुन कर रामगढ़ से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंच गये थे.

जलने के बाद पटेल चौक पर बस का केवल ढांचा ही पड़ा हुआ है. इसे देखने के लिए पूरे दिन लोगों की भीड़ लगी रही. आग लगने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस व अग्निशमन विभाग को सूचना दी. पुलिस की वैन तो तत्काल वहां पहुंच गयी, लेकिन दो दमकल एक घंटे बाद पहुंचा. दमकल के देर से पहुंचने पर स्थानीय लोगों में रोष था.

Next Article

Exit mobile version