27 प्रतिशत आरक्षण को लेकर वैश्य मोरचा करेगा आंदोलन
भुरकुंडा: 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर झारखंड वैश्य संघर्ष मोरचा आंदोलन करेगा. इसके तहत एक नवंबर को मोरचा का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपेगा. मंगलवार को केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहू के आवास पर संरक्षक गोपाल प्रसाद साहू ने पत्रकारों से कहा कि आरक्षण नहीं मिलने के कारण ओबीसी वर्ग […]
भुरकुंडा: 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर झारखंड वैश्य संघर्ष मोरचा आंदोलन करेगा. इसके तहत एक नवंबर को मोरचा का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपेगा. मंगलवार को केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहू के आवास पर संरक्षक गोपाल प्रसाद साहू ने पत्रकारों से कहा कि आरक्षण नहीं मिलने के कारण ओबीसी वर्ग को काफी नुकसान हो रहा है.
केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहू ने कहा कि आरक्षण को लेकर एक नवंबर को मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जायेगा. दो नवंबर से सभी जिलों का दौरा प्रारंभ होगा. 11 नवंबर को पूरे राज्य में मशाल जुलूस निकाला जायेगा.
12 नवंबर को राजभवन के समक्ष त्राहिमाम धरना-प्रदर्शन के माध्यम से आवाज बुलंद की जायेगी. साथ ही 15 नवंबर को झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर 27 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा करने की मांग मुख्यमंत्री से की जायेगी. मौके पर आदित्य नारायण प्रसाद, गुलाब प्रसाद, भुवनेश्वर साव, डॉ आरएन प्रसाद, मुकेश लाल, उमाशंकर जायसवाल, भगवान दास, राजाराम, प्रो एस गुप्ता, शकील अख्तर, अलाउद्दीन मंसूरी आदि उपस्थित थे.