वेतन समझौता के विरोध में एचएमएस का का धरना, कहा समझौता आर्थिक नुकसानवाला

उरीमारी: एचएमएस से संबद्ध कोफिमयू, आरकेएमयू व जेएमएस ने संयुक्त रूप से सयाल स्थित महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष 10 वां वेतन समझौता के विरोध में धरना-प्रदर्शन किया. इसकी अध्यक्षता जेएमएस के क्षेत्रीय सचिव अशोक कुमार शर्मा ने की. संचालन आरकेएमयू के क्षेत्रीय सचिव देवेंद्र कुमार सिंह ने किया. कोफिमयू के क्षेत्रीय सचिव उदय कुमार सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2017 12:28 PM
उरीमारी: एचएमएस से संबद्ध कोफिमयू, आरकेएमयू व जेएमएस ने संयुक्त रूप से सयाल स्थित महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष 10 वां वेतन समझौता के विरोध में धरना-प्रदर्शन किया. इसकी अध्यक्षता जेएमएस के क्षेत्रीय सचिव अशोक कुमार शर्मा ने की. संचालन आरकेएमयू के क्षेत्रीय सचिव देवेंद्र कुमार सिंह ने किया. कोफिमयू के क्षेत्रीय सचिव उदय कुमार सिंह ने कहा कि 10 वां वेतन समझौता ऐतिहासिक समझौता इस मायने में है कि हस्ताक्षर करने वाले तीन यूनियनों के नेताओं को पहली बार कोल इंडिया के हेलिकॉप्टर से ले जाया गया. यह समझौता कोयला मजदूरों को आर्थिक नुकसान पहुंचाने वाला है. इसका हर हाल में विरोध जरूरी है.
अशोक कुमार शर्मा ने कहा कि कोयला मजदूर एकजुट होकर इस समझौते का विरोध करने का काम करें. सभा को रामकांत दुबे, संतोष यादव, अशोक गुप्ता, मो शाहनवाज, विनोद साव, जुगल नायक, सुधीर सिंह, मंजीत रंजन ने संबोधित किया. मौके पर बेलो शर्मा, मनोज श्रीवास्तव, चितरंजन शर्मा, गुड्डू झा, दिलीप देवधरिया, सुनील कुमार, सुरेश, मो रऊफ, शिवबालक समेत कई लोग उपस्थित थे. धरना प्रदर्शन के बाद प्रक्षेत्र के एसओपी को मांग पत्र सौंपा गया. बताया गया कि एक नवंबर को रांची मुख्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया जायेगा.

वेतन समझौते से मजदूर खुश हैं : सतीश सिन्हा
एजेकेएसएस के केंद्रीय महामंत्री सतीश सिन्हा ने कहा कि 10 वां वेतन समझौता से कोयला मजदूर पूरी तरह खुश हैं. यह समझौता मजदूर हित में हुआ है. श्री सिन्हा ने कहा कि यह बात इससे भी साबित होता है कि एचएमएस से जुड़े तीन यूनियनों द्वारा मंगलवार को महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष आयोजित धरना-प्रदर्शन में मुट्ठी भर ही लोग शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version