लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के बताये मार्ग पर चलें

भुरकुंडा. लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 142 वीं जयंती के मौके पर जेएम कॉलेज व जुबिली कॉलेज भुरकुंडा में कार्यक्रम हुआ. जुबिली कॉलेज की महिला शाखा में कार्यक्रम का उदघाटन प्राचार्य आरके दास ने किया. जबकि जेएम कॉलेज में यूनिटी रैली को प्राचार्य रामानुज सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जुबिली कॉलेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2017 12:28 PM
भुरकुंडा. लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 142 वीं जयंती के मौके पर जेएम कॉलेज व जुबिली कॉलेज भुरकुंडा में कार्यक्रम हुआ. जुबिली कॉलेज की महिला शाखा में कार्यक्रम का उदघाटन प्राचार्य आरके दास ने किया. जबकि जेएम कॉलेज में यूनिटी रैली को प्राचार्य रामानुज सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जुबिली कॉलेज में प्राचार्य श्री दास ने कहा कि हम सभी को पटेल के बताये मार्ग पर चलने की जरूरत है. देश की एकता के लिए उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता.

जेएम कॉलेज में प्राचार्य श्री सिंह ने कहा कि सरदार पटेल सच्चे व कर्मठ व्यक्ति थे. एनएसएस सदस्यों ने क्षेत्र में जागरूकता अभियान भी चलाया. मौके पर जेएम कॉलेज में डॉ नरेंद्र प्रसाद सिंह, प्रो अंजनी कुमार सिंह, कौलेश्वर तिवारी, वीरेंद्र सिंह, अरविंद सिंह, मुरलीधर सिंह, नंदकिशोर सिंह, यशवंत कुमार, अजय मंडल, प्रभाकर चौधरी, अमित प्रजापति, नेहा कुमारी, सोनू, जुबिली कॉलेज में डॉ बी रविदास, राजेश कुमार, रूपा कुमारी, जयंती कुमारी, निशा कुमारी, दुर्गा उरांव, ममता आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version