सरदार पटेल ने देश को एक सूत्र में बांधा

कुजू: सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश की एकता व अखंडता में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. इस लिए उनकों लौह पुरुष के नाम से भी जाना जाता है. उक्त बातें झारखंड राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने कही. श्री चौधरी मंगलवार को आरा कांटा में पटेल समिति द्वारा आयोजित सरदार वल्लभ भाई पटेल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2017 12:29 PM
कुजू: सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश की एकता व अखंडता में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. इस लिए उनकों लौह पुरुष के नाम से भी जाना जाता है. उक्त बातें झारखंड राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने कही. श्री चौधरी मंगलवार को आरा कांटा में पटेल समिति द्वारा आयोजित सरदार वल्लभ भाई पटेल की 142 वीं जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल को उस वक्त जो सम्मान मिलना चाहिए था, वह नहीं मिल पाया.

उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल के बताये रास्ते पर चल कर हम समाज व राष्ट्र की सेवा करते हुए उनकों सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं. मौके पर विशिष्ट अतिथि जिप सदस्य दुष्यंत पटेल ने कहा कि जिस वक्त देश आजाद हुआ था यहां 562 देशी रियासतें थीं. जिन्हें एक साथ मिलाने में सरदार वल्लभ भाई पटेल ने महत्वपूर्ण योगदान दिया था.

इससे पूर्व अतिथियों द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. वहीं कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल के द्वारा फीता काटकर किया गया. इस अवसर पर बगोदर विधायक नागेंद्र महतो, जिप सदस्य नरेश महतो, 20 सूत्री जिला उपाध्यक्ष सह आजसू मांडू विधानसभा प्रभारी तिवारी महतो, रंजीत सिन्हा, गुडू सिंह, पटेल समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार महतो, सचिव रोहन महतो, कोषाध्यक्ष पारस महतो, संरक्षक दाहो महतो, चितरंजन महतो, सुरेश महतो, जयनंदन महते, प्रकाश महतो, छोटन महतो, सुनील महतो, गिरधारी महतो, लक्ष्मण महतो, सुरेंद्र महतो, अमित महतो, नवल किशोर महतो, डॉ पुशन महतो, विजय महतो, चुकंदर महतो सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

बलसगरा में मनायी गयी पटेल की जयंती : गिद्दी(हजारीबाग). एसवी लायंस क्लब के द्वारा बलसगरा में मंगलवार को सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती मनायी गयी. सर्वप्रथम अतिथि मंगलदेव महतो ने उनके तस्वीर पर माल्यार्पण किया. इस मौके पर मंगलदेव महतो ने उनके जीवनी पर प्रकाश डाला. कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल ने देश की अखंडता के लिए बहुत कुछ किया है. उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. इस मौके पर बलदेव राम, ओमप्रकाश महतो सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version