7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य स्थापना दिवस : 4 हर जिले सभी प्रखंडों में विकास मेले का आयोजन, पखवारा एक से 15 नवंबर तक चलेगा

रामगढ़: झारखंड राज्य स्थापना दिवस पखवारा एक नवंबर से 15 नवंबर तक जिले के विभिन्न प्रखंडों में आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत रामगढ़ प्रखंड के सभागार में बुधवार को राज्य स्थापना दिवस पखवारा का शुभारंभ उपायुक्त राजेश्वरी बी, डीडीसी सुनील कुमार, डीटीओ संजीव कुमार, जिला योजना पदाधिकारी कृष्णनंदन प्रसाद द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर […]

रामगढ़: झारखंड राज्य स्थापना दिवस पखवारा एक नवंबर से 15 नवंबर तक जिले के विभिन्न प्रखंडों में आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत रामगढ़ प्रखंड के सभागार में बुधवार को राज्य स्थापना दिवस पखवारा का शुभारंभ उपायुक्त राजेश्वरी बी, डीडीसी सुनील कुमार, डीटीओ संजीव कुमार, जिला योजना पदाधिकारी कृष्णनंदन प्रसाद द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया.

मौके पर उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि इस पखवारा में हर जिले सभी प्रखंडों में विकास मेले का आयोजन किया जायेगा. जिसमें केंद्र व राज्य संपोषित योजनाओं के संबंध में अभियान चला कर लोगों को जागरूक किया जायेगा. मांडू व पतरातू प्रखंड में किसान मेला का आयोजन किया जायेगा. इसके अलावा सभी अंचलों में शिविर लगा कर राजस्व से संबंधित सभी तरह के समस्याओं की सुनवाई व निष्पादन किया जायेगा तथा बैंकों द्वारा परिसंपत्ति का वितरण भी किया जायेगा.

प्रधानमंत्री आवास योजना में रामगढ़ जिला 30 प्रतिशत से ज्यादा आवास निर्माण करा कर राज्य के अन्य जिलों से अधिक आगे चल रहा है. तथा जल्द ही 50 प्रतिशत आवास पूर्ण होते ही गृहप्रवेश कार्यक्रम भी कराया जायेगा. मौके पर कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्राओं द्वारा कई कार्यक्रम भी पेश किये गये. मौके पर डीएसई अनिल चौधरी, बीडीओ नम्रता जोशी, एलडीएम संजीव कुमार, सीओ अमृता कुमारी के अलावा अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें