अधिकारियों की मौजूदगी में वार्ता के बाद तोपा रोड सेल का कांटा कार्य चालू, एसडीअो के जाने पर फिर बंद कराया

कुजू: सीसीएल कुजू क्षेत्र की तोपा परियोजना पीओ कार्यालय में गुरुवार को रामगढ़ एसडीओ अनंत कुमार व एसडीपीओ शशि प्रकाश की मौजूदगी में आयोजित वार्ता के बाद नया कांटा घर को चालू किया गया. लेकिन आंदोलनकारी एसडीओ के निकलते ही पुन: कांटा होने का काम रोक दिया. अपनी मांगों को लेकर कांटा घर के समक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2017 11:54 AM

कुजू: सीसीएल कुजू क्षेत्र की तोपा परियोजना पीओ कार्यालय में गुरुवार को रामगढ़ एसडीओ अनंत कुमार व एसडीपीओ शशि प्रकाश की मौजूदगी में आयोजित वार्ता के बाद नया कांटा घर को चालू किया गया. लेकिन आंदोलनकारी एसडीओ के निकलते ही पुन: कांटा होने का काम रोक दिया.

अपनी मांगों को लेकर कांटा घर के समक्ष डटे रहे. आंदोलनकारियों का कहना था कि जब तक हाथ लोडिंग के मामले में फैसला नहीं होगा, तब तक कार्य ठप रहेगा. इससे पूर्व, सेल चालू कराने को लेकर एसडीओ व एसडीपीओ की पहल पर वार्ता का आयोजन हुआ. इसमें प्रबंधन, सेल संचालन व आंदोलनकारी शामिल थे. वार्ता के दौरान एसडीओ श्री कुमार ने कहा कि सेल किसी भी परिस्थिति में बाधित नहीं होना चाहिए. सेल हर हाल में चलेगा. इसमें निगरानी कमेटी और सेल कमेटी नहीं होगी. अगर इसके बावजूद सेल के कार्य को बाधित किया गया, तो चिह्नित करते हुए दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. वार्ता के बाद बाधित नया कांटा घर को खुलवाया गया.

17 गाड़ियों का कांटा भी कराया गया. लेकिन आंदोलनकारी अपनी मांगों को लेकर कांटा कार्य को बंद कर दिया. आंदोलनकारी किशोर करमाली ने कहा कि प्रशासन ने वार्ता में आंदोलनकारियों को बुलाया, लेकिन वार्ता मजदूर हित में नहीं की गयी. सेल समिति के धनेश्वर मांझी ने कहा कि रैयत विस्थापित सीसीएल को अपनी जमीन देने के साथ कार्य में हमेशा सहयोग करने का काम किया है. लेकिन आज सेल के बाधित होने से पांच हजार रैयत विस्थापित प्रभावितों के बीच रोजी-रोटी का सवाल उत्पन्न हो गया है.

सेल के कार्य को बाधित करने वाले लोगों के विरुद्ध प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए. वार्ता में ओपी प्रभारी रामेश्वर भगत, मैनेजर उमेश कुमार सिंह, सेल ऑफिसर परशुराम सिंह, सेल समिति के धनेश्वर मांझी, रामभजनलाल महतो, बालेश्वर महतो, यूनुस परवेज, मो इलियास, गोपेश्वर करमाली, असगर मियां, आंदोलनकारियों में किशोर करमाली, कासिम मियां, शंकर प्रसाद, महादेव रविदास, अरशद अंसारी, रेवालाल महतो, कैलाश करमाली शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version